फ्यूचर लाइन टाईम्स
इंदिरापुरम, गाजियाबाद: वैकमा वैलफैयर फाउन्डेशन की स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्वता और गाज़ियाबाद को 2020 सर्वेक्षण के तहत देश में प्रथम पायेदान में लाने के लिए दिन प्रतिदिन इंदिरापुरम गाजियाबाद क्षेत्र में सफ़ाई और पर्यावरण के लिए अभियान चलाया जा रहा है और एक- एक कर क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है ।
इसी क्रम में वैकमा फाउन्डेशन ने आज न्याय खण्ड 1 साई मंदिर चौक पर सफाई और सौन्दर्यकरण का कार्य किया । वैकमा के सदस्यों द्वारा गोल चौक में फैली गंदगी ,कचरे और लगे हुए बैनर को हटाया गया । चौक की सफाई के बाद उसको धोया गया और उसके बाद सौन्दर्यकरण का काम किया गया । चौक की टूटी हुई दीवार को रिपेयर कर उसमें पेन्ट किया गया । सूखे पेड़ों को काट कर हटाया गया फिर अन्दर पेड़ लगाये गये और गोबर की खाद डाली गयी । सुबह 10 बजे से शुरु किया गया काम शाम 4 बजे चला । वैकमा फाउन्डेशन के लगातार 6 घंटो के प्रयास के बाद इस चौक की तस्वीर बिल्कुल बदल गयी।
वैकमा फाउन्डेशन के फाउन्डर सुनील नेगी ने बताया की हम सरकारी तंत्र के भरोसे बैठ कर किसी चमत्कार की कल्पना नहीं कर सकते है हमें पहले स्वयं आगे आ कर काम करना होगा और वैकमा यही कार्य कर रही है ।
वैकमा वैलफैयर फाउन्डेशन के इस अभियान में फाउन्डर सुनील नेगी, सौम्यता सिंह,गजेन्द्र मनराल,अभिनव,सचिन सिंह, दानिश , आशा,राजेश, पंकज नेगी, रि. कैप्टन चन्दन सिंह, पी एस ढैला , अविनाश कुमार ने भूमिका निभायी ।
0 टिप्पणियाँ