-->

उर्दू डेवलपमेंट आर्गनाइज़ेषन मुज़फ्फरनगर के तत्वाधान में उर्दू कांफ्रेंस का हुआ आयोजन

फ्यूचर लाइन टाईम्स  


मुज़फ्फरनगर उर्दू डेवलपमेंट आर्गनाइज़ेषन मुज़फ्फरनगर के तत्वाधान में आज सादात हाॅस्टिल में एक उर्दू कांफ्रेंस का आयोजन किया गया  जिसकी अध्यक्षता प्रो0 जे0 पी0 सविता ने की जबकि मुख्य अतिथि पूर्व राज्य सूचना आयुक्त हाफिज़ उस्मान रहे और विषिष्ट अतिथि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से डाॅ0 मुष्ताक़ सदफ मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन ज़िलाध्यक्ष कलीम त्यागी ने किया इस अवसर पर अपने सम्बोधन में हाफिज़ उस्मान ने कहा कि आज षिक्षा से जुडने की सख़्त ज़रुरत है उन्होंने कहा कि उर्दू भाषा के विकास के लिए हम सब को मिलकर आगे आना होगा उन्होंने उर्दू डेवलपमेंट आॅर्गनाइज़ेषन को बधाई दी कि उन्होंने बच्चों में उर्दू भाषा के विकास को बढ़ावा देने के लिए ऐसा कार्यक्रम किया और बच्चों को एॅवार्ड देकर सम्मानित किया उन्होंने कहा कि बड़े और युद्ध स्तर पर काम करने की ज़रुरत है उन्होंने उर्दू के विकास में अपने भरपूर सहयोग का वादा किया ए0एम0यू0 के उर्दू विभाग के असिस्टेंट प्रो0 डाॅ0 मुष्ताक़ सदफ ने कहा कि यह कहना कि उर्दू भाषा मिट रही है सही नहीं है आज उर्दू के चाहने वाले सिर्फ हिन्दुस्तान में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मौजूद हैं उर्दू गंगा जमुनी तहज़ीब की अलामत है और मुहब्बत की ज़बान है इस ज़बान को अपना अपना कैरियर अच्छा बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उर्दू भाषा को अपनाकर आज आई0ए0एस0, डाॅक्टर, इंजिनियर और वकील बन रहे हैं उन्होंने भी संस्था को इस शानदार कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी प्रो0 जे0पी0 सविता ने भी उर्दू भाषा के इस आयोजन को लेकर कहा कि आज भी ऐसे लोग मौजूद है जो उर्दू ज़बान को दिलो जान से चाहते हैं कुंवर नसीम शाहिद ने अपने संबोधन में उर्दू के विकास की बात कही इस मौक़े पर संस्था की तरफ से 50 बच्चों को उर्दू विषय में अच्छे नम्बर लाने पर सम्मानित किया गया है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ