-->

स्वस्थ शरीर के लिए खेल का होना बहुत जरूरी- राकेश चतुर्वेदी

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


पूर्व ब्लाक प्रमुख और बालीबाल संघ के जिला अध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी ने क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर किया उद्घाटन किया गया । खिलाड़ियों में पुरस्कार वितरण कर राकेश चतुर्वेदी ने बढ़ाया हौसला


संतकबीरनगर : सेमरियावां  ब्लाक के बुधा खुर्द में  आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का आज भव्य शुभारंभ किया गया मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बालीबाल संघ के जिला अध्यक्ष और पूर्व ब्लाक प्रमुख भाजपा नेता राकेश चतुर्वेदी ने फीता काटकर इस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान राकेश चतुर्वेदी ने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त करते हुए खेल का शुभारंभ किया। आपको बता दें कि सेमरियावां में ब्लाक के बुधा खुर्द में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का आज शुभारंभ हुआ जिसका उद्घाटन पूर्व ब्लाक प्रमुख भाजपा नेता राकेश चतुर्वेदी ने किया कार्यक्रम के दौरान कई टीमों ने इस क्रिकेट मैच में अपना प्रतिभाग किया। पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए खेल की शुरुआत की वही खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए राकेश चतुर्वेदी ने पुरस्कार भी वितरण किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि स्वास्थ्य शरीर के लिए खेल का होना बहुत जरूरी है इससे शरीर स्वस्थ रहता है और गांव में छिपी खेल के प्रति खिलाड़ियों की प्रतिभा को आगे निखरने का मौका मिलता है और वह अपना नाम प्रदेश के पटल पर आगे रखते हैं उन्होंने सभी खिलाड़ियों का आभार व्यक्त करते हुए शुभकामना दी। इस दौरान सेमरियावां  ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष गजेंद्र पांडे, खमरिया प्रधान विकास चौधरी, कांटे मंडल अध्यक्ष अनुराग त्रिपाठी, रवि गुप्ता, बबलू यादव सहित कई जिले के खिलाड़ी और अन्य लोग मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ