फ्यूचर लाइन टाईम्स
गाजियाबाद : सस्टेनेबल डेवलपमेंट सोसाइटी "संदेश" गाजियाबाद द्वारा नॉर्दर्न एरोमेटिक लिमिटेड महराजपुर के सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वाह के अन्तर्गत जियो भारत इंवेस्टिगेटिंग इन द फ्यूचर ,हेल्थ स्क्रीनिंग परियोजना का शुभारंभ किया जिसमें दिल्ली एन सी आर क्षेत्र में कार्यरत स्वयं सेवी संस्थाओं को ओनकोस्ट लेबोरेट्री लिमिटेड के डॉ. पार्था राय ने बताया कि मलिन बस्तियों में रह रहे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन जनवरी 2020 में किया जायेगा। इस मौके पर नार्दर्न एरोमेटिकस लिमिटेड के निर्देशक दिवाकर नागपाल ने बताया कि गरीबी में जीवनयापन करने वाले लोगों को समय से पहले बिमारी का पता चलने पर बिमारी को दूर किया जा सकता है। साथ ही साथ सुशील कुमार प्रबन्धक सी0एस0आर0 संदेश ने बताया कि इस शिविर में प्रत्येक व्यक्ति की रक्त जांच में सी0वी0सी0, ई0एस0आर0, थाईराइड, लिपिड प्रोफाइल, विटामिन बी0-12,विटामिन डी0 व खून की कमी की जांच निःशुल्क की जायेगी।परियोजना समन्वय मोहन सिंह सैनी ने बताया कि गोष्टी में डॉ अशोक गुप्ता ,मधुर जैन,नीरज जैन, मंजू जोशी,संजीव भारद्वाज, सुमित राणा,शिवराज रावत, मालती देवी ,रेखा,पुष्पराज व नॉर्दन एरोमैटिक के पदाधिकारी मोजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ