फ्यूचर लाइन टाईम्स
मुज़फ्फरनगर में श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज में टेक फेयर 2019 अवार्ड सेरेमनी का किया गया आयोजन, इस दौरान जिले के साथ साथ अन्य जिलों के स्कूलों के बच्चो ने मॉडल पर्दशनी में लिया भाग, जिसमें मॉडल पर्दशनी के पश्चात मुख्य अतिथियों के द्वारा छात्र और छात्राओ को सम्मानितम किया गया ।
सर्कुलर रोड स्तिथ श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेग में टेक फेयर अवार्ड सेरेमनी 2019 का आयोजन किया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बुढाना विधायक उमेश मलिक तो विशिष्ठ अतिथि के रूप में पंजाब नेशनल बैंक के डीजीएम डॉ मनवेंद्र प्रताप सिंघल मौजूद रहे। वही कार्यक्रम में कार्यक्रम आयोजक कॉलेज चेयरमैन एससी कुलश्रेष्ठ व देहाती फिल्मों के कलाकार विकास बालियान, समाजसेवी असद जमा, असद फारूकी निशंक जैन, रिंकू गोयल,डॉक्टर प्रेरणा मित्तल, रवि गौतम आदि लोग मोजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के सम्मुख मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। आज के इस कार्यक्रम के दौरान कॉलेज प्रांगण में एक मॉडल पर्दशनी लगाई गई थी जिसमें जिला मुज़फ्फरनगर के साथ-साथ अन्य जिलों के स्कूलों ने मॉडल पर्दशनी में भाग लिया था, जिसमे छात्र व छात्राओ ने एक से बढ़कर एक मॉडल पर्दशनी बनाई थी । जिसका मुख्य अतिथियों के द्वारा अवलोकन किया गया। मॉडल प्रर्दशनी के पश्चात अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों और छात्राओं को प्रथम, दिवतीय व तृतीय स्थान पाने पर मुख्य अतिथियों के द्वारा सम्मनित किया गया। अवार्ड सेरेमनी का कार्यक्रम कई भागो में विभाजित किया गया था, जिसमें आज सैकड़ो से ज्यादा छात्र व छात्राओ को सम्मनित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत कॉलेज के विभिन्न विभाग की छात्र ओर छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिनका मुख्य अतिथियों व छात्र और छात्राओ ने जमकर इंजॉय किया। इस कार्यक्रम के दौरान समाज सेवियो के साथ साथ हजारो की तादात में छात्र ओर छात्राएं मौजूद रही।
0 टिप्पणियाँ