फ्यूचर लाइन टाईम्स
उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद में समयबद्धता के साथ विकास कार्यों को पूरा करें अधिकारी
संचालित विकास कार्यक्रमों में मानकों के अनुसार गुणवत्ता का रखें विशेष ध्यान, आईजीआरएस पोर्टल एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर समय से निस्तारण करें शिकायत अन्यथा की स्थिति में संबंधित विभागीय अधिकारी को बनना पड़ेगा दंड का भागी जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कलेक्ट्रेट के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक में अध्यक्षता करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा संचालित किए जा रहे विकास कार्यक्रमों एवं सोशल सेक्टर की सभी योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक सरकार की मंशा के अनुरूप सरलता के साथ पहुंच सके। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि जो विकास कार्यक्रम एवं सोशल सेक्टर की योजनाओं के अंतर्गत विभागीय अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है उसके संबंध में तत्काल सभी अधिकारियों द्वारा ऑनलाइन भी करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी ताकि जनपद प्रदेश की श्रेणी में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर सकें। उन्होंने विभाग बार कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में सभी बच्चों को निर्धारित मानकों के अनुसार ड्रेस एवं स्वेटर आदि वितरण का कार्य किया जाए इसी प्रकार उन्होंने बच्चों को गुणवत्ता परक रूप से मिड डे मील उपलब्ध कराने के संबंध में निरंतर मिड डे मील की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश भी दिए हैं। विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप अनवरत रूप से समस्त जनपद वासियों को विद्युत आपूर्ति करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें वहीं दूसरी ओर खराब ट्रांसफार्मरों को निर्धारित समय अवधि के भीतर बदलने की कार्यवाही भी विभागीय अधिकारियों के द्वारा तत्काल प्रभाव से की जाए ताकि शासन की योजना का लाभ आम नागरिकों को प्राप्त हो सके। उन्होंने सामूहिक मुख्यमंत्री विवाह योजना में लक्ष्य के सापेक्ष कार्रवाई सही पाई आगे भी इसी प्रकार इस योजना का लाभ देने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पारदर्शी किसान सेवा कार्यक्रम का सभी किसानों को अधिकारीगण लाभ पहुंचाने की कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए आयुष्मान भारत के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। इस योजना की जानकारी सभी पात्र लाभार्थियों तक सरलता के साथ पहुंचे इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि योजना की सूक्ष्म जानकारी के संबंध में जिलाधिकारी की ओर से एक पत्र तैयार करते हुए पात्र लाभार्थियों को भेजा जाए ताकि सभी पात्र लाभार्थी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत ₹500000 तक का इलाज प्राइवेट एवं सरकारी अस्पतालों में निशुल्क प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयों में भ्रमण पंजिका तैयार की जाए और जो फील्ड के अधिकारी एवं कर्मचारी हैं उनके द्वारा क्षेत्र में जाने से पूर्व भ्रमण पंजिका में उसका अंकन किया जाए। जिलाधिकारी ने पंचायत राज विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा में 14वें वित्त आयोग एवं राज्य वित्त आयोग में कार्यों की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए वहीं पूरे जनपद में राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के कार्यक्रम को दृढ़ता के साथ संचालित करने के लिए भी इंगित किया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ सभी पात्र बालिकाओं तक पहुंचाने के कड़े निर्देश दिए हैं और सत्यापन का कार्य करने के लिए सभी अधिकारियों को तेजी लाने के लिए कहा गया है ताकि इस महत्वाकांक्षी योजना का बालिकाओं को अधिकतम लाभ प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने इस अवसर पर समस्त अधिकारियों को स्पष्ट करते हुए कहा कि जनता की शिकायतों के निस्तारण को लेकर आईजीआरएस पोर्टल एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर जनता की जो शिकायतें प्राप्त हो रही हैं उनके निस्तारण में सभी अधिकारी गण बहुत ही गंभीर होकर निस्तारण करे। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेके शर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए पीएन दीक्षित, जिला विकास अधिकारी भालचंद्र त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी वीर सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।
0 टिप्पणियाँ