-->

शहर की गतिविधियों के अलावा यातायात व्यवस्था सुधारने सड़क पर उतरे पुलिस अफसर

फ्यूचर लाइन टाईम्स 
 मुज़फ्फरनगर के जानसठ चौराहे पर सीओ ने पढ़ाया पाठ कैसे चलता है यातायात
मुज़फ्फरनगर के खतौली शहर में बिगड़ती यातायात व्यवस्था और लगते जाम की समस्या से निपटने के लिए रविवार को खुद पुलिस के अधिकारी सड़क पर उतरे।


इतना ही नहीं अधिकारियों ने खुद ही यातायात व्यवस्था संभाली और अधीनस्थों को बताया कि किस तरह से यातायात नियमों का पालन कराना है अधिकारियों का यह प्रयोग चर्चा का विषय बना गया बता दें रविवार की दोपहर की शहर की कई सड़कों पर जाम लगा था। यहां अक्सर जानसठ चौराहे पर यातायात व्यवस्था बेपटरी हो रहती है। इसी बीच सीओ आशीष प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार त्यागी पुलिस टीम के साथ सबसे व्यस्त मार्ग जानसठ चौराहे पर पहुंच गए। वहां पर तैनात जवानों ने समझा कि सीओ साहब को निकलना है, इसलिए लंबी सीटी देकर यातायात रोकने का प्रयास करने लगे। 


यह देख सीओ खुद ही वाहन से उतर लिए और अपने वाहन को सड़क किनारे लगाने का निर्देश दिया। इसके बाद सीओ व कोतवाल खुद ही यातायात व्यवस्था को सुधारने में लग गए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ