-->

सर्वधर्म की संतुष्टि एवं शांतिपूर्ण ढंग से हो समस्या का समाधान : सचिन एन.वर्मा

फ्यूचर लाइन टाईम्स


गुलावठी कोतवाली में ज्ञापन देने पहुंचे नवदीप सामाजिक विकास संस्था के कार्यकर्ता


नागरिकता संशोधन कानून पर नवदीप संस्था ने भेजा राष्ट्रपति को ज्ञापन

गुलावठी बुलंदशहर : देशभर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के क्रम में नवदीप सामाजिक विकास संस्था द्वारा आज राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को देकर नागरिकता संशोधन कानून के प्रति अफवाहों के चलते धर्म विशेष के लोगों में पैदा हुई भ्रम की स्थिति की समस्या का शांतिपूर्ण ढंग से समाधान किए जाने की मांग की है। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष सचिन एन.वर्मा के नेतृत्व में दिए गए इस ज्ञापन में संस्था ने कहा है कि हमारा देश अनेकता में एकता की संस्कृति के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। जहां सभी जाति व धर्मों के लोग मिलजुलकर एक साथ रहते हैं। ऐसे में यदि नागरिकता संशोधन कानून पर धर्म विशेष को कोई आपत्ति है तो ऐसी आपत्तियों पर सुझाव प्राप्त करते हुए ऐसे सुझावों पर विचार किया जाना चाहिए। ताकि देश में अमन, चैन और भाईचारा कायम रहे। इसके अलावा ज्ञापन में हिंसक विरोध प्रदर्शन करने वाले तथा सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने तथा आमजन को परेशानी पहुंचाने वाले असामाजिक तत्वों तथा  ऐसे असंवैधानिक प्रदर्शनों का नेतृत्व करने वाले लोगों के खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है। साथ ही पुलिस एवं प्रशासनिक व्यवस्था को भी और अधिक सक्रिय बनाते हुए स्थानीय मौहल्ला स्तर पर लोगों को नागरिक सुरक्षा के संबंध में पूर्ण भरोसा दिलाए जाने की भी मांग की गई है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी सुनिश्चित करते हुए अफवाह फैलाने अथवा भड़काऊ मैसेज भेजकर दुष्प्रचार करने वाले लोगों से भी सख्ती से निबटते हुए उन्हें तत्काल जेल भेजने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में संस्था के मेरठ मंडल अध्यक्ष राजकुमार वर्मा, नगर अध्यक्ष राजा दयाल, संजय प्रजापति, उपाध्यक्ष हरिप्रकाश प्रजापति, महासचिव प्रशांत सेन मंगवाने, सोनू प्रजापति, सुनील प्रजापति, वरुण वी.लाल समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ