फ्यूचर लाइन टाईम्स
समय कितना मूल्यवान है यह बात समय खो देने के बाद ही मालूम हो पाती है । बहुत ही कम लोग ऐसे हैं जो समय का मूल्य सही समय पर ही समझ पाते हैं । इसी प्रकार से हमें किसी महापुरुष, किसी मित्र या किसी प्रियजन का अहसास उस समय होता है जब वह हमारे पास नहीं होता और वे जब हमारे पास होते हैं तब हम उनका भरपूर लाभ नहीं उठा पाते और बाद में हमें उनके दूर होने का या उनके खो जाने का दुःख होता है ।
जीवन की आवश्यकताएं समय का मूल्य समझा देती हैं तब समझ में आता है कि हमें समय का लाभ उठाना चाहिए था, परन्तु अब क्या हो सकता है ? केवल पश्चाताप . . .
जीवन में ऐसा पश्चाताप न करना पडे इसके लिए पहले ही सावधान हो जाएं और समय का सदुपयोग करें । एक बार जो समय हाथ से निकल गया वह वापिस दोबारा आपके हाथ में नहीं आएगा । जैसे मुँह से निकला हुआ शब्द वापिस नहीं आता । इसलिए समय का पूरा लाभ उठाएं, पश्चाताप से बचें और जीवन को सफल बनाएं ।
0 टिप्पणियाँ