-->

समाजसेविका के निधन पर हुआ प्रार्थना सभा का आयोजन

फ्यूचर लाइन टाईम्स


सुशीला सिंह समाज के लिए आदर्श : सचिन एन.वर्मा


गुलावठी : सामाजिक कार्य करने वाली सुशिला सिंह एक चमकतेेेे हुए सूर्य जैसी थी लेकिन आज वो चमकता सूर्य अस्त हो गया शायद कभी आने वाले समय में उसकी किरणों की रोशनी हमें ना मिल पाए ऐसी ही एक निर्धन परिवार में जन्म लेकर अपनी मेहनत, लग्न और शिक्षा के बल पर पूरे समाज को दिशा तथा समाजसेवा की प्रेरणा देकर, रेलवे अधिकारी के बड़े पद पर पहुंचकर नगर एवं अपने समाज का नाम रोशन करने वालीं, नगर की गौरव सुशीला सिंह का उनके निवास मुरादाबाद में निधन हो गया। परंतु उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार उनका अंतिम संस्कार गुलावठी नगर में ही किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए उनके पारिवारिक सदस्य एवं जिला कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगतपाल सिंह एडवोकेट ने बताया कि उनका निधन ना केवल समाज की अपूरणीय क्षति है, बल्कि उनके बारे में जानकारी रखने वाला प्रत्येक व्यक्ति उनके निधन से स्तब्ध है। सुशीला सिंह के निधन का समाचार पाकर नवदीप सामाजिक विकास संस्था के प्रदेश अध्यक्ष सचिन एन.वर्मा भी  अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ उनके निवास पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने पहुंचे। यहां उन्होनें स्वर्गीय सुशीला सिंह के चित्र पर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा उनके शोक में आयोजित प्रार्थना सभा में भी हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सुशीला सिंह जैसी महिलाएं समाज के लिए आदर्श होती हैं, एक कड़े संघर्ष के बाद एक अच्छे व ऊंचे मुकाम पर पहुंचना मनुष्य की सबसे बड़ी उपलब्धि होती है। समाजसेवा के क्षेत्र में भी वह एक बड़ा उदाहरण थीं, क्योंकि उन्होंने अपने जीवन काल में अनाथ बच्चों को भी पालने पैसे तक की जिम्मेदारी उठाई। इसके लिए उनकी जितनी सराहना की जाए वह कम है। इस प्रार्थना सभा में स्थानीय क्राइस्ट मेथोडिस्ट चर्च के पादरी रेव्ह.पीडी प्रसाद, मुकुटपाल सिंह,  नवदीप संस्था के मेरठ मंडल अध्यक्ष संजय बी.लाल, जिला महासचिव सुरेंद्र कुमार, नगर अध्यक्ष राजा दयाल, वरुण वी.लाल, संदीप कुमार, प्रशांत सेन मंगवाने, संजय प्रजापति, सोनू प्रजापति, हरिप्रकाश प्रजापति, सुनील दीवान, जॉन विवेक, गगन वाल्मीकि आदि अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहे।


फोटो स्व.सुशीला सिंह की प्रार्थना सभा में हिस्सा लेते गणमान्य लोग


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ