फ्यूचर लाइन टाईम्स
श्री संतोष शर्मा सामाजिक प्रतिभा अवार्ड कार्यक्रम मे संरक्षक अभिजीत मुखर्जी पूर्व सांसद एवं पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पुत्र, संस्था के अध्यक्ष दीपक शर्मा, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल एवं डीसीपी दिल्ली पुलिस डॉ राम गोपाल नाइक द्वारा प्रदान किया गया
मानसरोवर पार्क स्थित डीडीए प्लैट्स दिल्ली मे दिनांक दिसम्बर 15 रात्रि को हुए श्री संतोष शर्मा अवार्ड के आयोजक एवं संस्था के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 13 वाँ “ श्री संतोष शर्मा अवार्ड एवं प्रशस्ति - पत्र 2019 वितरण किए गए जिसमें यह अवार्ड उत्तर प्रदेश जिला गौतम बुद्ध नगर के ग्राम दुजाना के ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट अध्यक्ष फ्यूचर लाइन ट्रस्ट एवं समाजसेवी को भी दिया गया। आर्य के द्वारा पिछले 8 वर्षो से हजारो आखो के आपरेशन ग्रेटर लायंस क्लब गाजियाबाद से मिलकर निशुल्क कराये गयेे है भोपुरा गाजियाबाद में निम्न आय वर्ग के विद्यार्थियों के लिए के लिए खोला गया फ्यूचर लाइन एकेडमी विद्यालय जिसमें विद्यार्थियों के लिए फ्री ड्रेस जूते व किताबें उपलब्ध कराई गई , पर्यावरण सरक्षण व वृक्षारोपण विशेष कार्य किए गए हैं निम्न आय वाले बच्चों के लिए फ्री शिक्षा राइट टू एजुकेशन पर विशेष कार्य किया किया गया है। मिलनसार , परम स्पष्टवादी , उदारमना और विविध सामाजिक संगठनों के प्रति जीवन - पर्यन्त निष्ठावन स्वर्गीय श्री संतोष शर्मा की पुण्य - स्मृति में संस्थापित ' श्री संतोष शर्मा अवार्ड ' आपकी यशस्वी जन - सेवाओं , स्वच्छ छवि , कर्म के प्रति समर्पण , राष्ट्र - प्रेम , अविस्मरणीय परोपकारी इच्छा शक्ति और निज जीवन से संबंधित कार्य - क्षेत्र में अनुशंसनीय सफलताओं की पृष्ठ - भूमि से उत्साहित होकर आपको यह श्री संतोष शर्मा अवार्ड समारोह पूर्वक सादर प्रदान कर हार्दिक हर्ष हो रहा है । आपका योगदान और समाजोन्मुखी चिंतन भावी पीढ़ी को भी सतत् अनुप्रेरित करता रहे । इस मौके पर मंच पर उपस्थित विद्वानों ने अपने व्यक्त किए -
स्वामी चक्रपाणि महाराज राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारत हिंदू महासभा के अस्वस्थ होने के कारण कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाए परंतु उन्होंने समिति के अध्यक्ष दीपक शर्मा की विशेष प्रशंसा की ।
समारोह के मुख्य अतिथि दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बहुत कम देखने को मिलते हैं। संस्था के अध्यक्ष दीपक शर्मा का अपने पिता को याद करने का तरीका इन्होंने अवार्ड के रूप में अपनाया है, जिससे उनके पिता का नाम अमर हो गया है।
डीएम पार्टी की सांसद शशि कला स्वामी ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी माता-पिता के महत्व को समझे।
पंजाब के पूर्व डीजीपी के एस गिल के पुत्र राणा गिल ने कार्यक्रम की प्रशंसा की।
वैद्यराज रघुवीर दत्त मेमोरियल समिति (रजि.) के मुख्य संरक्षक एवं सांसद अभिजीत मुखर्जी ने अपने भाषण में कहा कि मुझको हिंदी कम आती है लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कार्यक्रम को हिंदी में संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जिन भी लोगों को आज का सम्मान मिला है वे लोग पदम भूषण सम्मान से सम्मानित हो उन्होंने यमुनापार क्षेत्र में प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम संचालित करने के लिए दीपक शर्मा को बधाई दी और कहा कि मैं इस संस्था से जुड़कर और संस्था के द्वारा किए गए कार्य को देखकर गौरवान्वित महसूस करता हूं। मेरा आशीर्वाद हमेशा दीपक शर्मा के साथ है।
संस्था के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने अपने समापन भाषण में सभी मेहमानों का हार्दिक धन्यवाद किया। विशेषतौर पर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल और अभिजीत मुखर्जी का आभार प्रकट किया । पूर्व विधायक संटी सौ बार ब्लड डोनेट कर विश्व रिकॉर्ड बना चुके, पुर्व विधायक मतीन अहमद ने कहा कि मेरे देश का दुश्मन मेरा दुश्मन मेरे दोस्त का दो दोस्त मेरा दोस्त हैं हमेशा देश प्रथम होना चाहिए कार्यक्रम में डीसीपी डॉक्टर रामगोपाल नाइक क्राइम दिल्ली पूर्व पुलिस कमिश्नर दिल्ली टीआर कक्कड़ ,पूर्व डीजीपी पंजाब के पुत्र एस गिल, अजय बीर जाखड़ ,पूर्व जज डॉक्टर डी रामास्वामी, लिटिल फ्लावर स्कूल चेयरमैन नीता दुआ, पार्षद अनिल गौतम व संस्था के अध्यक्ष प्रेम बाबू शर्मा, मीनाक्षी सचदेवा और बड़ी संख्या में क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने में विक्की राजा एंड पार्टी प्रस्तुत किए ।
0 टिप्पणियाँ