फ्यूचर लाइन टाईम्स
नोएडा, प्रशासन व प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में आज होने वाली वार्ता स्थगित हो गई अधिकारियों ने सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा को जानकारी दिया कि अब वार्ता सोमवार 4 बजे होगी वार्ता में हिस्सा लेने पहुंचे पथ विक्रेताओं के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि प्राधिकरण एवं पुलिस आंदोलनकारियों के साथ बनी सहमति को तोड़कर आज भी कई जगह पथ विक्रेताओं को दुकान लगाने से रोक दिया जो पूरी तरह से असंवैधानिक है साथ ही उन्होंने बताया कि पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन सीटू व अन्य पदाधिकारियों ने नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पर तीन ज्ञापन दिए और वहां पर वेंडिंग जोन बनाकर सेक्टर 18 व 27 के पथ विक्रेताओं को जगह दी जाए। तीसरे पत्र में सदर सराय कॉलोनी सेक्टर 99 में लगने वाले साप्ताहिक बाजार जो दिन मंगलवार व शनिवार को लगता है को सेक्टर 98 पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों द्वारा इसलिए बंद करा दिया क्योंकि दुकानदारों ने पुलिस को पैसा देने से इंकार कर दिया। जो कानून का खुला उल्लंघन है यूनियन मांग करती है कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है और बाजार को पूर्व की भांति लगने देने का आग्रह किया है साथ ही उन्होंने बताया कि यदि सोमवार को प्राधिकरण में प्रशासन के साथ वार्ता में उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होगा तो वे उक्त वार्ता के बाद आंदोलन की रणनीति तय करेंगे।
0 टिप्पणियाँ