फ्यूचर लाइन टाईम्स
असम में तैनात सीआरपीएफ जवान की झारखंड राज्य में इलेक्शन की डयूटी पर हद्रय गति रूकने से मौत हो गई। जवान के शव को उसके पैतृक गांव बढ़ीवाला लाया गया। और पुरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में प्रशासन के अधिकारी समेत थाना पुलिस भी मौजूद रहे एव सरकार का कोई भी प्रतिनिधि नेता एवं मंत्री अंतिम संस्कार पर नहीं पहुंचा वर्तमान सरकार शहीदों को सम्मान देती है पर वोटों की भूखे नेता नेता शहीदों के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच पाते हैं
पुरकाजी के खादर क्षेत्र के गांव बढीवाला निवासी शिव कुमार पुत्र ओमप्रकाश सीआरपीएफ की 136 बटालियान में सन् 2011 में भर्ती हुआ था। वर्तमान में जवान की तैनाती असम राज्य में चल रही थी। लेकिन झारखंड़ राज्य में इलेक्शन होने के कारण वह बटालियान के साथ इलेक्शन डयूटी पर आया था, जवान के भाई नरेश कुमार ने बताया कि उसको शनिवार के दिन भाई की हद्रय गति रूकने की सूचना मिली थी। और मंगलवार के दिन सीआरपीएफ द्वारा उसके भाई के शव को गांव बढीवाला लाया गया। जवान का शव गांव में आते हुए गांव में शोक की लहर दौड पडी। जवान के शव को उसके घर के ले जाने के बाद गांव के श्मशान घाट पर ले जाया गया। जहां पर जवान के शव का गमगीन माहौल में गार्द आफ आनर के साथ पुरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में उपजिलाधिकारी नीरज मलिक, थाना प्रभारी निरीक्षक हरसरन शर्मा, इंस्पेक्टर महावीर सिंह समेत सीआरपीएफ से आए हुए अधिकारी मौजूद रहे।
गरीब परिवार में पैदा हुआ जवान, हुआ था 2011 में सीआरपीएफ में भर्ती
बताया गया कि 29 वर्षीय जवान शिव कुमार 2011 में कड़ी मेहनत के बाद सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था। जवान शुरू से मेहनती रहा है और उसकी मेहनत का ही परिणाम यह रहा कि वह 2011 में भर्ती हो गया था। जवान के भर्ती होने के बाद उसके परिवार की स्थिति में सुधार हुआ था। जवान वर्तमान में असम राज्य में नियुक्त था। और डयूटी पर अब झारखंड राज्य में गया हुआ था।
0 टिप्पणियाँ