-->

पुस्तक : स्वामी श्रद्धानन्द ग्रन्थावली : दों भागो में

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


स्वामी श्रद्धानन्द जहाँ एक निष्ठावान धर्म प्रचारक, समाज सुधारक, शिक्षा शास्त्री तथा स्वाधीनता संग्राम के अजेय सेनानी थे, वहाँ वे सरस्वती के वरद् पुत्र भी थे। उन्होंने हिंदी, उर्दू तथा अंग्रेजी में विपुल ग्रन्थों का प्रणयन किया है। उनके समस्त ग्रन्थों का प्रमाणिक और अधिकृत संस्करण श्रद्धानन्द ग्रन्थावली के दो भागो में पुन: प्रकाशित किया जा रहा है।


इसमें स्वामी जी की स्वलिखित आत्मकथा के अतिरिक्त उनका संस्मरणात्मक साहित्य, वेदाधारित धर्मोपदेश, स्वामी दयानन्द के जीवन और व्यक्तित्व का मूल्यांकन परक साहित्य तथा धर्म समाज के इतिहास की स्मरणीय घटनाओं को लिपिबद्ध करने वाली रचनाओं की एक साथ उपलब्धि करायी गई है।
'आर्य समाज एण्ड इट्स डिट्रेकटर्स ए विंडिकेशन' जैसे दुर्लभ ग्रन्थ के अनुवाद को भी ग्रन्थावली में समाविष्ट किया गया है।


स्वामी श्रद्धानन्द जी महाराज के उर्दू में संकलित 'कुलियात सन्यासी' तथा सद्धर्म प्रचारक व अन्य पत्र पत्रिकाओं से उनके लेख व शास्त्रार्थ का संग्रह तथा अनुवाद भी ग्रन्थावली के खंडो में समाया है। पाठक इस ग्रन्थ से अवश्य ही लाभान्वित होंगे।
मूल्य 2500 रू
10% छुट के बाद पैकिंग व डाकखर्च सहित मूल्य 2250 रू
प्राप्ति के लिए इमेल करें
buyvedicsahitya@gmail.com
या Whatsapp करें +917015591564
Cash on Delivery सुविधा उपलब्ध नहीं है.
पहले मूल्य (2250 रू) प्राप्त होने पर ही पुस्तक भेजी जाएगी.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ