फ्यूचर लाइन टाईम्स
गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन व पुलिस ने इस वर्ष एक के बाद एक कई ऐसे कार्य किए जो अभूतपूर्व हैं।
राशन वितरण व्यवस्था में सुधार, अपराधिक गिरोहों पर प्रभावी कार्रवाई तथा दुर्घटनाओं के बाद त्वरित राहत व मानवीय संवेदना ऐसे ही कार्य हैं। नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में हिंसा से इस जिले का अछूता रहना भी पुलिस प्रशासन की क्षमता तथा दूरदर्शिता का प्रमाण है।
आमतौर पर नाकामियों के लिए आलोचना के पात्र बने रहने वाले पुलिस प्रशासन की तस्वीर यहां कुछ बदली-बदली सी है। जनपद गौतमबुद्धनगर में वर्ष २०१९ में पुलिस और प्रशासन की अतिरिक्त सतर्कता से माहौल अमूमन शांतिपूर्ण बना रहा। शाहबेरी समेत अनेक मामलों के गुनहगार जेल पहुंचाए गए। राजस्व के करोड़ों रुपए के देनदार पकड़ कर हवालात में डाले तथा उनसे सख्ती से वसूली की गई। सरकार की मंशा के अनुरूप अनेक अपराधियों को पैरों में गोली मारकर गिरफ्तार किया गया। इससे अपराधियों में भय उत्पन्न हुआ और आम जनता का पुलिस प्रशासन पर भरोसा बढ़ा। हालांकि इससे अपराध की संख्या में कोई उल्लेखनीय कमी नहीं आई।
जनपद की बेहद खराब राशन वितरण प्रणाली में इस वर्ष अभूतपूर्व सुधार लाया गया। कोटेदारों की काली कमाई का जरिया बने मिट्टी के तेल को पिछले कुछ महीनों से पूरा-पूरा शासन को वापस लौटाया जा रहा है। पहले यह तेल कोटेदारों और विभागीय अधिकारियों के पेट में जा रहा था। राशनकार्ड पोर्टेबिलिटी सफलता पूर्वक लागू कर दी गई है जिसके फलस्वरूप कोई भी राशन उपभोक्ता किसी भी दुकान से राशन ले सकता है।साल बीतते राशन सामग्री कोटेदारों की दुकान पर पहुंचाने की व्यवस्था भी कायम कर दी गई है। इससे रास्ते में राशन गायब हो जाने की आशंकाओं पर रोक लगेगी। विभिन्न प्रकार की पेंशन के पात्र लोगों को योजनाओं में लाभ पहुंचाने के लिए निरन्तर शिविर लगाये गये।हाल ही में कानून-व्यवस्था के मद्देनजर कई सक्रिय गिरोहों के १२८ अपराधियों को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया गया।खेरली नहर में कार गिरने से एक ही परिवार के छः लोगों की मौत विचलित करने वाली थी परंतु सदर उपजिलाधिकारी प्रसून द्विवेदी द्वारा मृतकों के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त करने तथा हरसंभव मदद देने के आश्वासन से प्रशासन का मानवीय चेहरा भी सामने आया। जिलाधिकारी डॉ बी एन सिंह व पुलिस कप्तान वैभव कृष्ण पूरे वर्ष आम जनता के लिए सहज उपलब्ध रहे जिससे समस्याओं के समाधान में गुणात्मक वृद्धि हुई।
0 टिप्पणियाँ