फ्यूचर लाइन टाईम्स
गाजियाबाद पुलिस ने एक माह तक चलने वाले यातायात माह का समापन हुआ
पुलिस ने बताया की इस वर्ष में जनवरी से लेकर नवंबर तक पुलिस ने 5 करोड़ 72 लाख 41 हजार 108 रुपए चालन के माध्यम से वसूले. वही बड़ी राहत की बात ये रही इस दौरान सडक हादसों में मौत और घायलों की संख्या में कमी आई . सडक हादसों में मौत के मामले में 8 फीसदी की कमी आई है वही सडक हादसों में 10 फीसदी की कमी आई है . अगर हम आंकड़ो में बात करे तो पिछले वर्ष जनवरी से लेकर नवंबर तक 942 सडक हादसे हुए जिसमे 376 लोगो की मौत हुई जबकि 713 घायल हुए . वही इसी अवधि में इस वर्ष कुल 825 हादसे हुए जिसमे 356 लोगो की मौत हुई और 560 लोग घायल हुए
0 टिप्पणियाँ