-->

पुलिस मुठभेड़ के बाद गौकशी करते दो दबोचे, दो फरार।

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


मुज़फ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के न्यामु गांव मे पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो गौ तस्करो को गिरफ्तार कर लिया जबकि उनके दो साथी मौके से फरार हो गए


पुलिस ने भारी मात्रा में गौ मांस, एक तमंचा 315 बोर कारतूस एक खोका और मांस काटने के उपकरण बरामद किए है।


पुलिस कप्तान अभिषेक यादव के आदेशानुसार चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान सीओ सदर कुलदीप कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी सुबेसिंह के नेतृत्व में हिंडन चौकी इंचार्ज जितेंद्र तेवतिया और एस आई योगेंद्र चौधरी ने मुखबिर की सूचना पर अपनी पुलिस टीम के साथ न्यामु गांव में तनवीर के मकान में छापेमारी की। पुलिस को देखते ही गोकशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी पुलिस ने कड़ी मशक्कत करते हुए मौके से तनवीर पुत्र शौकीन मुस्तफा पुत्र सादा निवासी न्यामु को गिरफ्तार कर लिया जबकि उनके दो साथी मौके से फरार हो गये । पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में गौमांस, एक तमंचा 315 बोर, एक कारतूस, एक खोका और गोकशी करने के उपकरण बरामद किये है। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है और पुलिस फरार आरोपियों के तलाश में जुट गई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ