मोदीनगर पुलिस का कारनामा
गाजियाबाद:थाना मोदीनगर क्षेत्र के,चौकी कांस्टेबल का एक ऐसा कारनामा गरीब आदमी मूँगफली का ठीया थोड़ा आगे लगाने पर ,दुकान में लात मार कर,दुकान पर रखा समान सड़क पर फैक दिया,और गाली गलोच व लात घूसे बरसाये, पुलिस की इस बर्बरता की काली करतूत,कैमरे में रिकार्ड करनी शुरू कर दी।अपनी करतूत कैमरे में रिकार्ड होते देख, दरोगा के साथ में मौजूद कांस्टेबल ने आकर पत्रकार का कैमरा छीनने की कोशिश की, और दरोगा और कांस्टेबल ने पत्रकार को गाली गोच करते हुए,कोली भरकर जमीन पर गिरा दिया,जिसमें पत्रकार के हाथ में कुछ चोट भी आई ,तेरे जैसे कितने पत्रकार कितने देखे हैं।जिस मर्जी से मेरी शिकायत कर लेना,जो मेरा उखड़वा सकता है उखड़वा लेना,लेकिन इस को यहां दुकान लगाने नहीं दूंगा,इसी बीच काफी लोग इकट्ठा हो गए।और दरोगा और कांस्टेबल को कहने लगे कि इन दोनों ने तो शराब पी हुई है।मामले को बढता देख मोदीनगर सीओ सिटी को फोन कर, पुलिस की करतूत के बारे में अवगत कराया।सीओ सहाब ने मौके पर पुलिस भेजी,लेकिन मौके पर पहुँची पुलिस ने भी,अपने स्टाफ का ही फेवर करते हुए,वहां पर मौजूद लोगों को गाली गलोच देकर भगा दिया,और कहा पत्रकार को हम छोड़ेंगे नहीं, लेकिन तुम लोगों को अपनी यहां दुकाने चलाने है तो,जबान बंद रखना वर्ना कल से दुकान नहीं खुलने देगें।किसी तरह से पत्रकार अपनी जान बचा कर वहां से निकला।इस सारी घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दे दी गई और किसी तरह से गरीब दुकान वाले छोटे छोटे बच्चे रो रो कर अपनी दुकान का बिखरा समान समेंट रहे हैं।कौपी पेस्ट
0 टिप्पणियाँ