-->

प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों को कानून व्यवस्था के संबंध में दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था तथा आपसी सौहार्द बनाने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित


जिले में बढ़ रहे तनाव को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय वर्तमान मे जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था तथा आपसी सौहार्द मानकों के अनुसार कायम रहे, इसके लिए गंभीरता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं। इस श्रृंखला में आज जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय एवं एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के द्वारा जनपद का सघन दौरा करते हुए विभिन्न स्थानों पर फ्लैग मार्च में भाग लिया गया। दोनों अधिकारियों के द्वारा अपने भ्रमण के दौरान प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों को जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था तथा आपसी सौहार्द बनाए रखने के संबंध में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए गए हैं। दोनों अधिकारियों के द्वारा सघन भ्रमण के दौरान गाजियाबाद नगर क्षेत्र में गहन स्थल निरीक्षण किया गया तथा फ्लैग मार्च में भाग लिया गया। जिला मजिस्ट्रेट एवं एसएसपी के द्वारा लोनी, मुरादनगर, मोदीनगर एवं डासना में भी पहुंचकर स्थल निरीक्षण करते हुए प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए हैं। जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय ने स्पष्ट किया है कि जनपद का सौहार्द बिगाड़ने के संबंध में यदि किसी भी असामाजिक तत्व के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से वातावरण बिगाड़ने का प्रयास किया जाएगा ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध जिला प्रशासन कठोर कार्रवाई करने के लिए तैयार है  । दोनों अधिकारियों के द्वारा अपने भ्रमण के दौरान प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट करते हुए कहा है कि आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही प्रस्तावित की जाए। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ