-->

प्रदूषण एवं ग्लोबल वार्मिंग के चलते ना चलाएं पटाखे : स्वामी चक्रपाणि

फ्यूचर लाइन टाईम्स


अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने सभी देशवासियों से अपील की है कि देश मैं प्रदूषण एंव ग्लोबल वार्मिग को देखते हुए दिनांक दिसंबर  31ता०को रात्रि 12 बजे नया वर्ष के जोश में कोई भी पटाखा या ध्वनि प्रटुषण ना करें,दिपावली पर पटाखा न जलाने की अपील करने वालें बालीवुड गैगों सें निवेदन है वे शराब पीकर सोये नही, गाड़ी को नशे में धुत होकर ना चलाये ताकि  किसी की जान पर बन आये , वे भी अपील करें स्वामी चक्रपाणि महाराज-राष्ट्रीय अध्यक्ष-अखिल भारत हिन्दू महासभा ने कहा कि सभी देशवासी शपथ लें दिनांक दिसंबर 31 के रात 12 बजे न पटाखे जलायेगें ओर ना ही जलाने देगें कोई जलाएगा तो जेल भिजवाये स्वामी चक्रपाणि ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अंग्रेजी नव वर्ष पर  प्रदूषण एवं ग्लोबल वार्मिंग के रोकने के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ