फ्यूचर लाइन टाईम्स
केंद्र सरकार प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए कलेक्ट्रेट के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल के द्वारा अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक
बैठक में सभी अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि जो लक्ष्य पंजीकरण कराने के उन्हें दिए गए हैं सभी विभागीय अधिकारियों के द्वारा व्यापक स्तर पर शिविर आयोजित करते हुए इस योजना के पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण निश्चित कराया जाए ताकि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का अधिकतम लाभ सभी पात्र लाभार्थियों तक लाभ पहुंच सके। उन्होंने कहा कि जिन विभागों के द्वारा वर्तमान तक इस योजना के अंतर्गत अभी तक गंभीरता के साथ कार्य नहीं किया गया है संबंधित अधिकारियों के द्वारा श्रम विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए पात्र लाभार्थियों का चयन करते हुए उनके लिए पंजीकरण शिविर आयोजित कराए जाएं ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत लक्ष्य पूर्ण किए जा सके मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य में नहीं होगी। अतः सभी अधिकारीगण अपनी कार्ययोजना बनाकर अधिकतम शिविर लगाकर लक्ष्य के सापेक्ष सभी पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण कराने की कार्रवाई करेंगे ताकि इस महत्वाकांक्षी योजना का सभी को लाभ प्राप्त हो सके। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी भालचंद्र त्रिपाठी, उप श्रम आयुक्त राजेश मिश्रा तथा अन्य अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।
0 टिप्पणियाँ