-->

पोर्टेबिलिटी योजना का उठाया लाभ

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


6 हजार से अधिक लाभार्थियों के द्वारा पोर्टेबिलिटी योजना का उठाया गया लाभ।


जिला पूर्ति अधिकारी राजनारायण सिंह यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि जनपद में किए जा रहे व्यापक प्रचार-प्रसार के फल स्वरुप माह दिसंबर के अंतर्गत 98.64% पात्र लाभार्थियों के द्वारा ई पोस मशीन के माध्यम से अपना राशन प्राप्त किया गया है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सरकार द्वारा शुरू की गई पोर्टेबिलिटी योजना का भी पात्र लाभार्थियों द्वारा लाभ उठाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के 6373 राशन कार्ड धारकों के द्वारा अपनी राशन की दुकान से राशन प्राप्त ना करके अपने पास की दुकान से राशन प्राप्त किया गया है। इस कार्यक्रम का नगर क्षेत्र में 5410 कार्ड धारकों के द्वारा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 963 कार्ड धारकों के द्वारा लाभ उठाया गया है। उन्होंने बताया कि माह जनवरी में 5 तारीख से राशन वितरण सभी दुकानों पर प्रारंभ किया जाएगा। सभी राशन कार्ड धारक अपने अपने राशन की दुकान से अपना-अपना अपना राशन प्राप्त कर सकते हैं। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ