-->

पर्यावरण संरक्षण जागरूकता रैली एव संगोष्ठी का हुआ आयोजन

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


जलवायु परिवर्तन जागरूकता अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण जागरूकता रैली एव संगोष्ठी का हुआ आयोजन


जनपद में पर्यावरण सेना द्वारा पीबीपीजी कॉलेज प्रतापगढ़ में गठित ग्रीन नेचर क्लब के तत्वावधान में पर्यावरण सेना द्वारा संचालित जलवायु परिवर्तन जागरूकता अभियान के अंतर्गत कॉलेज में पर्यावरण संरक्षण जागरूकता रैली और संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
रैली के माध्यम से लोगों को कॉर्बन उत्सर्जन को कम करते हुए बढ़ते तापमान और जलवायु परिवर्तन से धरती को बचाने हेतु जागरूक किया गया।इसके उपरांत जलवायु परिवर्तन जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन कर लोगों के विचारों को आपस में साझा कर विद्यार्थियों को जागरूक किया। 
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा कि धरती पर जीवन के लिए पेड़ों का रहना अपरिहार्य है।हमारे द्वारा छोड़ी गई कॉर्बनडाई ऑक्साइड को सोखकर वृक्ष हमें प्राणवायु देते हैं।फिर भी आज हम इंसान उन्हीं वृक्षों के लिए आफत बने हुए हैं। हम सब को चाहिए कि अधिकाधिक वृक्षारोपण कर  धरती को हरा-भरा बनाएं, पेड़ों की सुरक्षा करें और कार्बन उत्सर्जन को रोकें जिससे धरती पर जीवन बचा रहे।उन्होंने सभी लोगों को हरित जन्मदिन मनाते हुए पौधरोपण के साथ वृक्षों के संरक्षण, जल संचयन एवं प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने हेतु प्रेरित किया।


राज्य संयोजक पर्यावरण सेना (उ.प्र.) शोभनाथ द्विवेदी ने कहा कि हमें प्रकृति से जुड़कर पर्यावरण संरक्षण हेतु अपने बुजुर्गों से प्रेरणा लेनी चाहिए।
कालेज के प्राचार्य डॉ ब्रृजभानु सिंह ने सभी विद्यार्थियों से ग्रीन नेचर क्लब से जुड़कर पर्यावरण संरक्षण के कार्य में लगने का आह्यवाहन किया। उन्होंने कहा कि प्रकृति के दिये उपहार को नष्ट होने से बचाते हुए उनका संरक्षण करें।
सभी ने जय प्रकृति जय जगत के नारे का उद्घोष करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
इस मौके पर क्लब की कोऑर्डिनेटर डॉ श्रद्धा श्रीवास्तवा,पर्यावरण सेना प्रयागराज अध्यक्ष सत्येन्द्र पांडेय, शुभम सिंह, अनुराग मिश्रा,सीमा देवी व नमन कुमार तिवारी मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ