फ्यूचर लाइन टाईम्स
वसई : नागरिकता संशोधन बिल को लेकर आज महाराष्ट्र के वसई में सर्वधर्मीय संविधान बचाव शांत मोर्चा निकाला गया मोर्चा
पापड़ी टी. बी. कॉलेज से होता हुआ बस डिपो से तहसीलदार ऑफिस पहुंचकर तहसीलदार महोदय के मध्यम से माननीय राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन दिया गया जिसकि की अध्यक्षता मूसाजी गली जामा मस्जिद के खतिबो इमाम मौलाना अब्दुलसुभान ने की जिसमें गौसिया मसजिद के खतीबो इमाम मौलाना शद्दाम ऐडवोकेट नोवेल डाबरे मंच का संचालन समीर वर्तक ने किया जिसमें बुधजिवियो ने एन आर सी व सी ए ए पर अपने विचारो को रखा जिसमें समाज सेवक फारूक मुल्ला एडवोकेट खलील शेख राष्ट्रीय अमन मंच के पूर्व जिला अध्यक्ष अब्दुल लतीफ शेख व डॉक्टर नसीर शेख व के ़जी एन एशोसिएसन के अध्यक्ष कल्लन खॉन जहिर शेख शाहिद शेख (मुन्ना बंड) सलीम खिमाणी समीर डाबरे खालिद शेख के साथ साथ वसई कि हजारो आम जनता जिसमें हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई सभी धर्मो के के लोग शामिल हुए नागरिकता संशोधन बिल का
पूरे महाराष्ट्र में भी लोग इस बिल का जमकर विरोध कर रहे हैं।
बता दें कि यह बिल संसद में पास हो चुका है। इसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के कारण दिसंबर 31, 2014 तक भारत आए गैर मुस्लिम शरणार्थी – हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के लोगों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है।
इस बिल के कानून बनने के बाद इसका सबसे ज्यादा असर पूर्वोत्तर राज्यों विशेषकर असम पर पड़ेगा। इन राज्यों का कहना है कि पड़ोसी देशों से आने वाले शरणार्थी भारत के अन्य राज्यों के मुकाबले पूर्वोत्तर राज्यों में ही आकर बसने लगेंगे। इसके अलावा राज्य में पहले से मौजूद हजारों लोगों को नागरिकता मिल जाएगी
0 टिप्पणियाँ