-->

नोएडा में किया आम सभा का आयोजन

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


नोएडा, प्राधिकरण के अधिकारी विजय रावल, सुनील शर्मा, सत्येंद्र गिरी ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों और पुलिस को लेकर शनिवार 28 दिसंबर 2019 को सेक्टर 126 नोएडा एचसीएल कंपनी के पास फुटपाथ के दुकानदारों पर कानून व संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए पथ विक्रेताओं का सामान तोड़फोड़ कर बुरी तरह नष्ट कर दिया और डंपर में भरकर ले गए साथ ही दुकानदारों के साथ दुर्व्यवहार भी किया जिसके विरोध में रविवार  दिसंबर 29, 2019 को प्रातः 11:00 बजे पथ विक्रेताओं ने सभा का आयोजन किया। सभा में पहुंचे सीटू जिलाध्यक्ष व पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन के महामंत्री गंगेश्वर दत्त शर्मा और सीटू जिला सचिव भरत डेंजर का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए सीटू नेताओं ने कल सेक्टर 126 नोएडा में पथ विक्रेता को उजाड़ने व उनका सामान तोड़ने फोड़ने के लिए कड़ी निंदा किया और कहा कि यह सहमति और पथ विक्रेता अधिनियम का खुला उल्लंघन है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और आंदोलन किया जाएगा जिसके तहत  जनवरी 8,2019 को नोएडा प्राधिकरण का घेराव किया जाएगा सभा में सेक्टर 126 नोएडा की कमेटी का चुनाव भी किया गया जिसमें प्रधान- रामप्रकाश यादव,उप प्रधान आनंद गोयल, सचिव आरिफ अली, सह सचिव यासीन व कोषाध्यक्ष वरुण गुप्ता को चुना गया।
दूसरी एक सभा रेहड़ी पटरी फुटपाथ के दुकानदारों की सेक्टर 63 नोएडा के डी ब्लॉक पार्क में हुई सीटू नेता नरेंद्र पांडे, भरत डेंजर विनोद कुमार, गंगेश्वर दत्त शर्मा आदि ने संबोधित किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ