फ्यूचर लाइन टाईम्स
युवा क्रान्ति सेना के द्वारा अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर ग्राम निठारी स्थित मस्जिद पर सभी धर्म के लोगो को देश में एकता व अखंडता बनाए रखने के लिए शपथ दिलाई।
यह शपथ मस्जिद के इमाम साहब ने दिलवाई और युवा क्रान्ति सेना की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि देश में शांति और सौहार्द्र बना रहे। हम सभी को राष्ट्रहित में अपना योगदान देना चाहिए ना की अफवाहों पर ध्यान देकर देश को क्षति पहुंचाने का कार्य करें।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद समाजसेविका उषा चंद्रा ने लोगो से भाईचारा बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि राष्ट्रहित ही सर्वोपरि मानते हुए देश के लोगो को समाज में अपना योगदान देना चाहिए। असामाजिक तत्वों के द्वारा फैलाए जा रहे अफवाहों से दूर रहकर देश को मजबूती प्रदान करें। एकजुट रहें और समृद्ध रहें।
इस कार्यक्रम में डॉ ज़ीनत अंसारी, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित यादव, उपाध्यक्ष राजेश कुमार, महासचिव अविनाश सिंह, वकील अहमद, हाफ़िज़ शरदिं, ज़ैद खान, मुराद अली, शौखाद खान, डॉक्टर अकबर अली आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ