-->

निडर कलम पर पाबंदी, रुकेगी या चलेगी !

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


चित्रकूट पत्रकार प्रिया मिश्रा कबरेज करने गये पत्रकार पर भडके ग्राम प्रधान व धमकियां भी दी गई


लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों के साथ हो रहा है अपमान, कलम अपने आप को बंधन में महसूस कर रही है इसका जीता जाता उदाहरण चित्रकूट के अंतर्गत तहसील मऊ के चंदई में दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि संबंधित अधिकारियों के सामने पत्रकारों के मान सम्मान की उड़ाई धज्जियां और देते हैं खुलेआम धमकियां मामला है मऊ तहसील के अंतर्गत चंदई का जो कि विगत दिनों भानु प्रताप की 10 बीघा की खेती अन्ना जानवरों ने जप्त कर दी जिससे बौखला कर भानु प्रताप द्वारा अन्ना जानवरों को लाकर तहसील परिसर में किया गया बंद जिसके कारण तहसील परिसर में मचा हड़कंप कवरेज के लिए मौके पर पहुंचे पत्रकार जिसमें संबंधित अधिकारियों के साथ पीड़ित के खेत मौके पर कवरेज के लिए पहुंचे पत्रकार जहां पर मऊ उपजिलाधिकारी की फटकार से बौखलाए ग्राम प्रधान  ने पत्रकार, प्रिया मिश्रा के साथ किया अमानवीय व्यवहार आपत्तिजनक शब्दों का किया इस्तेमाल जिससे छुद्ध होकर पत्रकार प्रिया मिश्रा ने तिलौली प्रधान राधेश्याम के खिलाफ मऊ कोतवाली प्रभारी सुभाष चंद्र चौरसिया को दिया ज्ञापन और संबंधित अधिकारियों से लगाई गुहार अब देखना यह है कि पत्रकार प्रिया मिश्रा को न्याय मिलेगा या फिर ऐसे ही पत्रकारों के स्वाभिमान की ग्राम प्रधान और दबंग उड़ाते रहेंगे धज्जियां


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ