-->

मौत के पुल का निर्माण कार्य हुआ शुरू।

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


मुज़फ्फरनगर- अब रोहाना में मौत के घर से मिलेगी निजात, अधूरे पड़े पुल का हुआ समाधान। रोहाना क्षेत्रवासियों की दहाड़ से थरराई कंपनी, हुआ कार्य शुरू। पुल निर्माण करने वाली कंपनी पर हुआ अल्टीमेटम का असर।


गुस्सायें क्षेत्रवासियों ने तीन दिन पूर्व टोल प्लाजा पर पहुँचकर अधिकारियों को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा था कि यदि जल्द से जल्द आधार में लटके पुल का कोई सामाधान नहीं होता है तो क्षेत्रवासी जल्द ही एकत्रित होकर रोहाना टोल प्लाजा को फ्री कराकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर देंगे। वही जब तक रोहाना पुल का कोई समाधान नही होता तब तक धरना जारी रहेगा। जिसकी पूर्ण रूप से जिम्मेदारी सड़क निर्माण करने वाली कंपनी की होगी।


क्षेत्रवासियों के अल्टीमेटम के बाद सड़क निर्माण करने वाली कंपनी हरकत में आती नजर आई। और आधार में लटके रोहाना पुल पर कई मशीने लगाकर कार्य शुरू कर दिया। रोहाना में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं से अब लोगो को निजात मिल जायेगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ