-->

मौलिक कर्तव्य एवं अधिकारों को जानने के लिए विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन संपन्न,  प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के अंतर्गत, निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण, एवं नेशनल पेंशन स्कीम, सीएससी पर संचालित आदि योजनाओं की जानकारी दी गई 


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश गाजियाबाद के निर्देशन में रत्नेश कमलदीप आनंद सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश पर जनपद न्यायालय गाजियाबाद के तहसील विधिक सेवा समिति तहसील सदर गाजियाबाद के क्षेत्राधिकार  में डॉ अंबेडकर इंटर कॉलेज ग्राम इंद्रा गढ़ी कॉलेज एवं जनपद न्यायालय गाजियाबाद के परिसर डॉ राजेंद्र प्रसाद जयंती के उपलक्ष में  संविधान में उल्लेखित मौलिक कर्तव्य एवं अधिकारों के प्रति जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता रत्नेश दीप कमाल आनंद सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद ने की।


शिविर में उपस्थित महेश यादव मोदीनगर ने श्रमिक विधियां ,मध्यस्था केंद्र, लोक अदालत ,निशुल्क वकील की सेवाएं, आदि के संबंध में उपस्थित जनता को जागरूक किया जनाब जमालुद्दीना, राजस्व निरीक्षक तहसील सदर गाजियाबाद के द्वारा तहसील स्तर से संचालित योजनाओं के बारे में  जागरूक किया, अभिषेक कुमार समन्वय अधिकारी, कॉमन सर्विस सेंटर गाजियाबाद  के द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के अंतर्गत, निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण, एवं नेशनल पेंशन स्कीम, सीएससी पर संचालित आदि  योजनाओं की जानकारी दी गई ।
बी गिरी भूत पूर्व  प्रबंधक सिंडिकेट बैंक वित्तीय ज्ञान ज्योति साक्षरता केंद्र  वितीय साक्षरता की जानकारी दी। शिविर की अध्यक्षता कर रहे रत्नेश दीप कमल आनंद सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने  डॉ राजेंद्र प्रसाद जयंती के उपलक्ष में शपथ दिला कर उनके मौलिक अधिकारों के प्रति  जागरूक किया तथा उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों विद्वान अधिवक्ता गण को टैली ला योजना ,उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा संचालित  यूपी cop एप्स एवं जनसुनवाई ऐप, की जानकारी उपलब्ध कराई  शिविर का समापन डॉक्टर अंबेडकर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य गाजियाबाद ने धन्यवाद देकर किया गया शिविर में उपस्थित  दीपक सेवायोजन विभाग , नेहा जिला प्रोबेशन विभाग,जीडी पांडे सहायक निदेशक कारखाना गाजियाबाद, के द्वारा उपस्थित गणों को प्लास्टिक बन करने की शपथ दिलाते हुए उत्तर प्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकार बोर्ड के द्वारा संचालित  योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई क्षेत्रीय लेखपाल, कुमारी पिंकी प्राविधिक स्वयंसेवक , कॉलेज के अध्यापक गण एवं छात्र-छात्राओं उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ