-->

मनाया गया अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस

 फ्यूचर लाइन टाईम्स 


सद् भावना सेवा संस्थान व युवा क्रान्ति सेना ने ग्राम निठारी स्थित बी एस मेमोरियल स्कूल में अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस मनाया। इस अवसर पर स्कूल के संस्थापक राजेश कुमार ने छात्र छात्राओं को राष्ट्र के प्रति उनके अधिकारों से अवगत करवाया और प्रत्यक्ष रूप से अधिकारों का पालन करने के लिए शपथ दिलाई।


इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद समाजसेविका उषा चंद्रा ने छात्रों को उनके मुख्य अधिकारों से अवगत करवाते हुए कहा कि आज समय है हम सभी अपने अधिकारों का पालन करते हुए समाज में हो रही कुरीतियों के खिलाफ एकजुट होकर आवाज़ उठाएं और देश को मजबूत बनाएं।
इस मौके पर युवा क्रान्ति सेना के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश सिंह ने कहा कि विश्व में सभी व्यक्तियों को गरिमापूर्ण जीवन जीने का अधिकार है। इनका अतिक्रमण किसी भी समाज व राष्ट्र के लिए हानिकारक है। 
इस मौके पर युवा क्रान्ति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित यादव, सद् भावना सेवा संस्थान के सदस्य अर्जुन प्रजापति, नरदीप चौधरी, मयंक  सिंह, श्रीकांत अंबावता, विवेक आदि मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ