फ्यूचर लाइन टाईम्स
सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था भारत ने महिला एवं बच्चियों की सुरक्षा हेतु उन्हे सशक्त बनाने के उद्देश्य से शिक्षण संस्थानों में मार्शल आर्ट को अनिवार्य विषय के तौर पर शामिल कराये जाने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर अभय कुमार सिंह को केंद्रीय शिक्षा मन्त्री भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा । इस दौरान संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने कहा कि देश में महिला एवं बच्चियों के साथ लगातार बढ़ रही छेड़छाड़, हत्या और बलात्कार की घटनाओं के बाद महिला एवं बच्चियों की सुरक्षा एक गम्भीर विषय बन गया है बेटियां खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है जिस कारण वो घर से बाहर निकल पाने में डर महसूस कर रही है जिसका असर उनकी शिक्षा पर पड़ रहा है । उन्होने आगे कहा कि अब वक्त आ गया है जब हमें बेटियों को सशक्त बनाना होगा इसलिए संस्था द्वारा दिये गये ज्ञापन में माननीय शिक्षा मन्त्री से छात्राओं के लिये मार्शल आर्ट को अनिवार्य विषय के तौर पर शामिल किये जाने मांग की गयी है ताकि बेटियां मार्शल आर्ट में दक्ष होकर अपने साथ होने वाली किसी भी अप्रिय घटना का स्वयं मुकाबला कर सके । ज्ञापन के दौरान गीता भाटी , साधना सिंह, सरिता वर्मा,मनीषा सिंह, हरेंद्र भाटी अर्चना, देवेंद्र सागर , जहीर सैफ़ी, राहुल नम्बरदार ,संदीप भाटी आदि लोग मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ