-->

महिला कल्याण विभाग गाजियाबाद द्वारा निबन्ध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

फ्यूचर लाइन टाईम्स 
महिला कल्याण विभाग , गाजियाबाद द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना के अन्तर्गत सेवा भारती विवेकानन्द विद्या मंदिर दीनदयालपुरी , गाजियाबाद में बेटी बचाओ बेटी पढाओ विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता , नुक्कड नाटक , कविता का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम मे उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले विधार्थियों को विभाग द्वारा प्रशंसा प्रत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में  लोकेन्द्र सिंह , विधि सह परिवीक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना के अन्तर्गत पूरे जनपद में विद्यालयों एंव महा विद्यालयों में ऐसे कार्यकमों का आयोजन कर सभी आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है , कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा चलायी जा रही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी तथा साथ ही महिला कल्याण विभाग द्वारा चलायी जा रही महिला एवं बाल कल्याण सम्बन्धी समस्त योजनाओं की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से विधि सह परिवीक्षा अधिकारी लोकेन्द्र सिंह , नीरू परामर्शदाता , जिला बाल संरक्षण इकाई , समाज सेवी , सुभाष गुप्ता , सीमा भसीन , प्रधानाचार्य व स्कूल की अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ