फ्यूचर लाइन टाईम्स
प्रतापगढ़ : विधानसभा क्षेत्र रानीगंज अवस्थित माँ बाराही देवी धाम महोत्सव के तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने आज माँ बाराही देवी धाम स्थल का निरीक्षण किया। माँ बाराही देवी महोत्सव दिनांक दिसम्बर 07 व दिसम्बर 08 ,2019 को मनाया जायेगा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने माँ बाराही देवी धाम के बगल सई नदी के तट पर बनी सीढ़ी पर सोलर लाईट लगाने के निर्देश दिये, साथ ही सीढ़ियों की साफ-सफाई व्यवस्था और बेहतर करने हेतु ए0डी0ओ0 पंचायत को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल के अगल-बगल जो भी झाड़ियां है उसे तत्काल काटकर हटाने के निर्देश दिये। उन्होने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आगमन के लिए तैयारी किये जा रहे हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया एवं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने माँ बाराही देवी धाम स्थल पर आने वाली सड़क को गड्ढामुक्त करने व तीव्र गति से मरम्मत कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होने कार्यक्रम स्थल पर मंच व्यवस्था, आमजन मानस के बैठने की व्यवस्था आदि विभिन्न पहलुओं के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी रानीगंज से जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने ए0डी0ओ0 पंचायत को निर्देशित करते हुये कहा कि माँ बाराही देवी धाम महोत्सव दो दिवसीय है और इसमें प्रत्येक दिन जहां-जहां पर भी कूड़ा-करकट इकट्ठा हो उसे तुरन्त हटवा दें और साफ-सफाई की व्यवस्था बराबर बनी रहे जिससे माँ बाराही देवी धाम महोत्सव स्वच्छ एवं सुन्दर दिखे।
जिलाधिकारी ने ट्रामा सेन्टर रानीगंज का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ट्रामा सेन्टर के सामने जो उबड़-खाबड़ स्थिति में है उसका समतलीकरण कराने हेतु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया। इसी प्रकार जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रानीगंज का भी निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य गेट के सामने बरामदे में खाली जगह पर तीमारदार एवं मरीज के बैठने हेतु कुर्सी आदि की व्यवस्था कराने हेतु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी सदर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बेल्हा ने कटरा चौराहे से लेकर विकास भवन के सड़कों के दोनो तरफ अवैध रूप से पटरी पर रखी गयी दुकानों एवं किये गये अतिक्रमण को अभियान चलाकर हटाया गया।
0 टिप्पणियाँ