-->

कर्मचारी व अधिकारियों पर होगी कठोर दंडात्मक कार्यवाही : डीसी मनरेगा !

फ्यूचर लाइन टाईम्स


जनपद प्रतापगढ़ के विकासखंड गौरा के खंड विकास अधिकारी एवं जनपद के डीसी मनरेगा अजय कुमार पांडे के द्वारा विकासखंड गौरा सभागार में ग्राम विकास अधिकारियों एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों एवं एडीओ आईएसबी एवं ग्राम रोजगार सेवकों, तकनीकी सहायकों ब्लाक के मनरेगा स्टाफ एवं अन्य स्टाफ के साथ समस्त संचालित योजनाएं जैसे मनरेगा प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, राज्य वित्त आयोग एवं 14वा वित्त आयोग के अंतर्गत मिशन कायाकल्प तथा स्वच्छ भारत मिशन योजना ग्रामीण के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में शौचालयों के निर्माण कार्य को पूर्ण करने तथा ग्राम पंचायतों में श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु मनरेगा योजना को तीव्र गति से संचालित करते हुए जल्द से जल्द मानव दिवस सृजित करने के लिए सुझाव दिया गया तथा खंड विकास अधिकारी पांडे द्वारा समस्त उपस्थित ग्राम विकास अधिकारियों एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों द्वारा कार्यों के वित्तीय और प्रशासनिक निस्तारण करने के लिए आपस में चार्ज का आदान- प्रदान करने के लिए निर्देशित किया गया तथा प्रधानमंत्री आवास के कार्यों को पूर्ण करने हेतु शक्त निर्देश देते हुए यह सुझाव दिया गया कि प्रधानमंत्री आवास निर्माण में लाभार्थियों की मजदूरी का मास्टर रोल हर हाल में जारी करा लिया जाए यदि शासन की योजनाओं को लागू करने में कर्मचारियों अधिकारियों के द्वारा कोताही बरती जाएगी तो निश्चित रूप से कठोर दंडात्मक कार्यवाही की प्रक्रिया भी लागू की जाएगी उक्त समीक्षा बैठक में एडीओ आईएसबी रामदुलार पटेल ग्राम विकास  अधिकारी संजय पाण्डेय, आलोक पाण्डेय, पवन यादव, शीला यादव, सुभाष पटेल, अभिजीत प्रताप सिंह मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ