फ्यूचर लाइन टाईम्स
हैदराबाद में हुई प्रियंका रेड्डी से हैवानियत से देश की जनता शांत भी नहीं हुई थी की, इसी बीच बिहार के बक्सर में सोमवार को देर रात कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर तो एसा ही लगता है जैसे इन हैवानों को किसी का ख़ौफ ही नहीं है।
18-19 साल की नवविवाहिता को पेट्रोल डालकर इस कदर ज़िंदा जलाया गया कि महिला का सिर्फ़ पैर ही बचा। इंसानियत की गला घोटनें वाली यह घटना इटाढ़ी के कुकुढ़ा गांव से करीब एक किमी दूर सुनसान खेत में सोमवार देर रात हुई। मंगलवार की सुबह शव को बरामद किया गया अभी तक पहचान नहीं हुई है। पीड़िता नें पैरों में सैंडल, हाँथों में दस्तानें व कंगन पहनी हुई थी, जिसे देखकर साफ़ ज़ाहिर होता है कि पीड़िता नवविवाहिता थी। घटनास्थल से खोखा भी बरामद हुआ है जिससे साफ़ जाहिर होता है कि पीड़िता को गोली भी मारी गई है हालांकि पुलिस व डॉक्टर दोनों नें दुस्कर्म की संका जताई है।
ग्रामीणों का कुछ ऐसा मानना है :
एसडीपीओ सतीश कुमार ने कहा की कुछ ग्रामीण देर रात खेत में पटवन कर रहे थे। करीब 12:30 से 1:00 के बीच कुछ ग्रामीणों ने गोली की आवाज़ सुनी पर उन्हें चोरी डकैती की आशंका हुई लेकिन कुछ हीं देर बाद जब आग जलती देखी तो ग्रामीणों को लगा कोई ठंड से बचने के लिए आग जला रहा होगा। लेकिन सुबह हुआ तो मंज़र कुछ और था और वहां से जला हुआ नवविवाहिता की सब बरामद हुआ फ़िर पुलिस उस लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दी है।
जांच में जुटी एफएमएन :
एफएमएन के सीनियर साइंटिस्ट अंशु झा व रंजीत कुमार जांच में जुटे हैं। जांघ की हड्डी फीमर को डीएनए के लिए अच्छा माना जाता है। दांत और फीमर को डीएनए के लिए रखा गया है।
वारदात को कुछ इस तरह अंजाम देने की आशंका : एसपी नें बताया कि मृतका को देखकर लगता है की मृतका माध्यम वर्ग के परिबार की है। साथ ही यह आशंका लगाइ जा रही है कि पहले देसी कट्टे से सिर में गोली मेरी गयी फिर पुआल रखकर पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी। पोस्टमार्टम डॉक्टर बीएन चौबे ने बताया की घुटने से ऊपर का शरीर पूरी तरह जल चुकी है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पीएसएन रिपोर्ट के आने के बाद ही आगे के पहलुओं को सुलझाया जा सकेगा। फिलहाल
शव के पहचानने का प्रयास जारी है।
0 टिप्पणियाँ