-->

जिले का नाम किया रोशन जयबीर नागर , रूपेंद्र तोगंड , ईश्वर नागर व माधवी सिंह का चयन हुआ एचजेएस मैं

फ्यूचर लाइन टाईम्स  


दुजाना गांव के जयवीर नागर S/O श्री रणसिंह नागर एचजेएस बनने पर गांव मे खुशी का माहोल


जयवीर नागर वर्तमान मे APO के पद पर बदायूँ मे कार्यरत है। दो लिखित परीक्षायें व साक्षात्कार देने के बाद आप ने ये सफलता प्राप्त की है। साक्षात्कार का परिणाम अभी कुछ घण्टे पहले ही जारी हुआ था। जयप्रकाश जज के बाद जयवीर नागर गाँव से ऐसे दूसरे व्यक्ति है जिन्होंने न्यायपालिका मे उच्च पद पर अपनी जगह बनाकर गाँव का ही नही अपितु क्षेत्र व समाज का भी नाम रोशन किया है व गांव के युवाओं के लिए प्रेरणा देने का कार्य किया। गांव के सम्मानित बुजुर्गों ने एचजेएस बनेेेेेे जयवीर नागर ,


ईश्वर नागर


रूपेंद्रर तोंगड़ , माधवी सिंह, राखी चौहान कलशान और सारिका गोयल APO ने समाज व क्षेत्र का नाम रोशन किया है उनको उनके परिवार को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई हैं मास्टर ब्रह्म सिहं नागर, मास्टर मौजी राम नागर , मेजर रूप सिंह नागर, ईलमचंद नागर, राजकुमार आर्य, मास्टर विनोद नगर, हरेंद्र नागर, मास्टर सुनील नागर (बाबा), प्रधान रण पाल नागर, सुखबीर नागर ,अनिल नागर, भूपेंद्र नागर  श्याम सिंह नागर, श्यामेन्द्र नागर, पोपल गुर्जर, मोनू गुर्जर, अजीत नागर एडवोकेट, मोनू नागर एडवोकेट , ओमकार नागर एडवोकेट , प्रमोद नागर एडवोकेट, अजीत नागर एडवोकेट ,कुलदीप नागर एडवोकेट, चैन सिंह नागर एडवोकेट, जस्सी नागर, संजय नागर एडवोकेट,  हरीश नागर, संजय नागर , अजय नागर, ने शुुभकामनाएँ दी गयी 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ