-->

जीआईसी ग्राउंड हत्याकाण्ड का पुलिस ने खुलासा, अभियुक्त गिरफ्तार

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


अयोध्या : जिले के राजकीय इण्टर कालेज परिसर में हुई अखिलेश वर्मा की हत्या का खुलासा पुलिस ने करते हुए हत्यारोपी 28 वर्षीय प्रदीप कुमार उर्फ प्रदीप तनहा को गिरफ्तार कर लिया है।


यह जानकारी पुलिस अधीक्षक नगर विजय पाल सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता मे दिया। 
      उन्होंने बताया कि 25 दिसम्बर को राजकीय इण्टर कालेज परिसर में अखिलेश वर्मा पुत्र संत करन दास निवासी मिर्जापुर बरवीरपुर थाना कैंट में हत्या कर दी गयी थी। परिजनों ने कोतवाली नगर में मु.अ.सं. 992/19 आईपीसी की धारा 302 के तहत अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। 
     मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त प्रदीप कुमार उर्फ प्रदीप तनहा को टीवी टावर चौराहा सिविल लाइन के पास गिरफ्तार किया गया। पूंछतांछ में अभियुक्त ने अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया कि 24 दिसम्बर को अखिलेश वर्मा से शाम को उसकी वार्ता हुई दोनों बिजली पासी अबू सराय मे मिले और वहीं पर अखिलेश वर्मा की बाइक से पुष्पराज चौराहा पहुंचे जहां बियर की दो बोतल खरीदी गयी बियर पीने के लिए राजकीय इण्टर कालेज मैदान पर दोनों गये और दोनों ने बियर पिया। अखिलेश वर्मा ने उसे कम्पनी में नौकरी दिलायी थी वह मेम्बरशिप का रूपया मांगने लगा तो मैने कहा कि दो-चार दिन में दे दूंगा इसपर अखिलेश वर्मा भद्दी-भद्दी गालिया देते हुए प्रदीप तनहा को मारने लगा। इसी बात को लेकर अभियुक्त भी गुस्से में आ गया आर पास पड़ी ईंट उठाकर अखिलेश के सिर पर प्रहार कर दिया। अखिलेश बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गयी। अखिलेश को मृत देख वह मौके से भाग गया था। 
     एसपी सिटी ने बताया कि मौकाए वारदत से पुलिस ने खून लगा ईंट, बियर की दो बोतल बरामद किया था। अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन कूल पैड बरामद किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल में कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक नितीश कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ उप निरीक्षक ओम प्रकाश, उप निरीक्षक संजीव प्रकाश सिंह, उप निरीक्षक नवनीत यादव, उप निरीक्षक दिवाकर, आरक्षीगण ज्ञान प्रकाश यादव, शिवा सिंह यादव, रितिक राय शामिल थे। एसपी सिटी ने बताया कि हत्या का खुलासा करने वाले पुलिस दल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 20 हजार रूपये पुरस्कार देने की घोषणा किया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ