-->

इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह के नेतृत्व मे सब इन्सपेक्टर शैलेन्द्र शुक्ला को मिली बड़ी कामयाबी, आधा दर्जन जुआरी दबोचे

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


महुली पुलिस ने बुधवार को घोरहट तिराहे पर छापेमारी करते हुए आधा दर्जन जुआरियों को धर दबोचा। पुलिस ने मौके से साढ़े चार हजार रुपये की नगदी और ताश के पत्ते भी बरामद किया। पुलिस की इस कार्रवाई से भगदड़ मच गई । देर तक चौराहे पर अफरा-तफरी का माहौल कायम किया।
सब इन्सपेक्टर शैलेन्द्र शुक्ला ने बताया कि कई दिनों से घोरहट तिराहे पर जुआरियों के आतंक की सूचना मिल रही थी। बुधवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान सूचना मिली की घोरहट तिराहे के पास झाड़ियों मे डेढ दर्जन से अधिक जुआरी जूआ खेल रहे हैं। हजारों रूपए का दांव चल रहा है। जुआरियों की कार्यप्रणाली से आसपास के लोग भी बेहद परेशान है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसआई शैलेन्द्र शुक्ला घोरहट तिराहे पर पहुंचे । वहां स्थित गुमटियों के पीछे डेढ दर्जन जुआरी फड़ सजा कर बैठे थे। पुलिस को देखते ही वहां भगदड़ मच गई । पुलिस की टीम ने घेराबंदी करते हुए 6 जुआरियों को धर दबोचा। मौके से फड़ पर 11 सौ पचास रूपए तलाशी के दौरान  29 सौ रूपए नकद और ताश के 52 पत्ते बरामद हुए। पूछताछ के दौरान पकड़े गये जुआरियों की पहचान हरिओम , रतन , वीरेन्द्र , इन्द्रेश, अरविन्द और विमल निवासी गण घोरहट के रूप मे हुई। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ