फ्यूचर लाइन टाईम्स
दिल्ली के नया बाजार स्थित स्वामी श्रद्धानन्द भवन से पुरानी दिल्ली के गली बाजारों के बीच चलने वाली शोभायात्रा का समापन
रामलीला मैदान में करते हुए एक विशाल जनसभा में हजारों आर्षजनों नें महान समाज सुधारक, गुरूकुल पद्धति के पुनर्संस्थापक एवं हिन्दू जागरण के पुरोधा स्वामी श्रद्धानन्द की 93 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके द्वारा किए गए कार्यों का स्मरण करते हुए वर्तमान में सभी भारतीय नागरिकों को उनके मार्ग का अनुसरण करनें का आह्वान किया गया। दिवंगत वैदिक विद्वान सत्यानन्द वेदवागीश एवं हरीशचंद्र राव को स्वामी श्रद्धानन्द बलिदान दिवस के अवसर पर आर्य केन्द्रीय सभा, दिल्ली राज्य के मंच से अनेक संगठनों की ओर से स्मरण करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। आर्य केन्द्रीय सभा, दिल्ली राज्य के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में सांसद एवं गुरूकुल काँगडी के कुलपति सत्यपाल सिंह, उत्तराखण्ड से पधारे अन्तर्राष्ट्रीय युवा वैदिक विद्वान विनय विद्यालंकार, पद्मश्री धर्मपाल आर्य, अखिल भारतीय राजार्य सभा के उपाध्यक्ष आजादसिंह सहित अनेक गणमान्य लोगों द्वारा स्वामी श्रद्धानन्द द्वारा किए गए कार्यों का स्मरण किया गया।
0 टिप्पणियाँ