-->

हेमा वर्मा को मिलेगा डॉ.अंबेडकर नेशनल अवार्ड

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


8 दिसंबर को दिल्ली में होंगी सम्मानित


गुलावठी नगर की प्रमुख महिला समाजसेवी एवं नवदीप सामाजिक विकास संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमा वर्मा को भारतीय दलित साहित्य अकादमी दिल्ली के द्वारा 8 दिसंबर को आयोजित किए जा रहे 35वें राष्ट्रीय समारोह में *बाबासाहेब डॉ.अंबेडकर नेशनल फैलोशिप अवार्ड 2019* से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए अकादमी की ओर से हेमा वर्मा को आमंत्रण भी प्राप्त हो गया है। यह अवार्ड उन्हें उनके द्वारा किए जा रहे सामाजिक एवं दलित उत्थान संबंधित कार्यों के लिए दिया जा रहा है। गौरतलब है कि हेमा वर्मा ने वर्ष 1979 से सामाजिक कार्यों में सक्रिय होकर नवदीप सामाजिक विकास संस्था की स्थापना की तथा संस्था के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक कार्यकर्ताओं के एक बड़े संगठन के माध्यम से विभिन्न प्रकार से समाजसेवी कार्यों में जुटी हैं। यह निमंत्रण प्राप्त होते ही संस्था कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठी, महासचिव एसएफ सुल्तानी, कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार, प्रदेश अध्यक्ष सचिन एन.वर्मा, जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राणा, मेरठ मंडल अध्यक्ष संजय बिलाल, राजकुमार वर्मा, मोनू सैनी, सुनील कुमार त्यागी, नवनीत सिंघल, उमेश कुमार, सोनू प्रजापति संजय प्रजापति, हरिप्रकाश प्रजापति आदि अनेकों कार्यकर्ताओं ने उनके निवास पर जाकर उन्हें बधाई भी दी।


फोटो हेमा वर्मा


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ