फ्यूचर लाइन टाईम्स
पट्टी तहसील के महामाया बालिका इंटर कॉलेज दीवानगंज में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर आयोजित विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में लोगों को संबोधित करते हुए तहसीलदार पट्टी विनोद कुमार ने कहा कि हर व्यक्ति को गरिमा मय जीवन जीने का अधिकार है , उसे कोई भी ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए जिससे दूसरे मानव के अधिकारों का हनन हो, उन्होंने कहा कि व्यक्ति को प्रकृति प्रदत्त अधिकार ही मानव अधिकार है ।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलवी राम प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि हर व्यक्ति को नियमों में रहते हुए अपने उच्चतम विकास का अवसर हमारा संविधान प्रदान करता है। दिसंबर 10, 1948 से संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा मानव अधिकारों को समर्थन हेतु मानवाधिकार दिवस मनाने की पहल की गई। जब हम एक मानव के अधिकारों का सम्मान करते हैं तब हम संवैधानिक मूल्यों को भी मजबूती प्रदान करते हैं शिविर में पैनल अधिवक्ता इंद्रप्रसाद ने निशुल्क विधिक सहायता की जानकारी दिया ।कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक सर्वेश पांडे ने किया। इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह, सहायक विकास अधिकारी रविंद्र गुप्ता , प्रबंधक प्रभाकर सिंह , शिव प्रताप सिंह , सरीन अख्तर , अंतेश मिश्रा , छोटे लाल उपाध्याय , आनंद यादव , दिव्या सरोज , रुचि मिश्रा, ग्रीवा पांडे, श्रुति तिवारी, सचिन पटेल, कुलदीप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ