-->

हारा प्राधिकरण, जीते किसान

 


 फ्यूचर लाइन टाईम्स 


अछेजा बुजुर्ग में पिछले 48 दिन से चल रहा अनिश्चित कालीन धरना समाप्त


दनकौर : 49 दिन से चल रहे किसान एकता संघ के अनिश्चित कालीन धरने को यमुना प्राधिकरण द्वारा मांगे माने जाने पर बंद किया गया यमुना प्राधिकरण ने किसानों की कुछ मांगों को तुरंत मान कर लिखित में दिया गया ओर बाकी मांगों को 1 महीने में करने का आश्वासन दिया गया कल दिनांक दिसम्बर 18 को  मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा.अरूणवीर सिंह और किसानों के बीच हुई वार्ता में सहमति बनी आज धरना स्थल पर यमुना प्राधिकरण के अधिकारी तहसीलदार एस०डी० पवार व डी०जी०एम, ऐ०के०अरोड़ा जी पहुंचें किसानों को प्राधिकरण के अधिकारीयो ने लिखित में समझौता पत्र को राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी बाली सिंह व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान जी सहित आदि सैकड़ों किसानों को सौंपा गया इस दौरान किसान एकता संघ के पदाधिकारी व क्षेत्र के सभी किसान मौजूद रहे प्रमुख रुप से देशराज नागर,पप्पू प्रधान,रमेश कसाना,राजेन्द्र नागर,पंडित प्रमोद शर्मा,जतन प्रधान,बर्जेश भाटी,सतीश कनारसी,कृष्ण नागर,मोहनपाल नागर,ब्रिजेश नवादा,प्रताप नागर,राहुल पीपलका,बिज्जन नागर,महेन्द्र कसाना,बिजेद्र सिंह,सुभाष चन्द,मेहरचंद,शब्बीर प्रधान,लोकेश भाटी,अरबिद सैकेटरी, दुर्गेश शर्मा,अमित नागर व डॉ जाफर खान उपस्थित रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ