-->

गुलाबी शौचालय और ओपेन जिम बदल देंगे शहर की तस्वीर : राजेश बैरागी

 फ्यूचर लाइन टाईम्स


नोएडा प्राधिकरण : चंद महीनों के कार्यकाल में प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के कुछ जनहितकारी कार्यों से शहर की तस्वीर बदलने लगी है। गुलाबी शौचालय, ओपेन जिम की स्थापना और कंपोस्ट किट के वितरण से यह संभावना बनी है।
        शहर में पहली बार जगह जगह स्थापित किये जा रहे पिंक टॉयलेट से महिलाओं को विशेष राहत मिली है। जरूरत होने पर सामान्य शौचालयों में जाने से हिचकने वाली महिलाएं अब आसानी से अपने लिए बने विशेष शौचालयों का इस्तेमाल करती हैं। इसी प्रकार प्रत्येक आवासीय सेक्टर व पार्कों में एक के बाद एक ओपन जिम से शहरवासियों की सेहत में बदलाव की उम्मीद की जा रही है। लाखों की आबादी वाले इस शहर में अनेक जन उपयोगी सुविधाओं की कमी लंबे समय से चली आ रही है।ओपन जिम भी इसी प्रकार की सुविधा है जिसके अभाव में आम शहरी अपनी सुविधानुसार शारीरिक कसरत करने से महरूम था। कंपोस्ट किट के वितरण से शहर में प्रतिदिन निकलने वाले जैविक कचरे का निस्तारण तथा उसका उपयोग संभव हो सकता है। सीईओ रितु माहेश्वरी की इन कार्यों में विशेष रुचि को देखते हुए प्राधिकरण के संबंधित विभाग सक्रिय हो गए हैं। इससे शहर की दशा में बड़ा सुधार आने की संभावना है। शहर की आरडब्ल्यूए भी प्राधिकरण के साथ पूरे जोर शोर से जुटी हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ