फ्यूचर लाइन टाईम्स
उन्नाव हसनगंज घास फूस पैरा के शौचालय बनाकर ग्रामीण शौच करने पर मजभारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाख प्रयासों के बाद भी गरीब ग्रामीण शौचालय के लिए तरस रहे प्रधानमंत्री चाहे लाख दावे कर ले भ्रष्टाचार मुक्त भारत होगा गरीबों को आवास और शौचालय दिए जाएंगे लेकिन धरातल पर कुछ भ्रष्ट अधिकारियों ग्राम प्रधानों की मिलीभगत से प्रधानमंत्री के सपनों पर पानी फिरता नजर आ रहा है उत्तर प्रदेश योगी सरकार ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों और ग्राम प्रधानों पर अंकुश लगाने में नाकाम हो रही है यह गरीब अपना बहुमूल्य मत देकर प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री, विधायक,सांसद,प्रधान पद पर नियुक्त करता है इस आस को लेकर कि हमारे भी अच्छे दिन आएंगे सरकार हमारे लिए भी कुछ करेगी हमारे अच्छे दिन आएंगे हमारी भी गरीबी दूर होगी लेकिन ऐसा नहीं है इसके बदले गरीबों को क्या मिलता है सिर्फ ठेंगा। अगर गांव का जायजा लिया जाए तो तमाम ऐसे गांव मिलेंगे जहां गरीब ग्रामीण शौचालय और प्रधानमंत्री आवास और प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई योजनाओं से वंचित है।
अधिकारियों और ग्राम प्रधान की मिलीभगत से हो रहा है यह सब खेल।
बेसहारा लोगों का सहारा बनेगा कौन इन दबंग प्रधानों से पात्र ग्रामीणों को शौचालय और आवास दिलाएगा कौन।
पिछले सप्ताह में पिछवाड़ा की खबर को ए टू जेड दैनिक हिंदी में प्रकाशित हुई थी पर अभी भी कोई अधिकारी ने खबर को संज्ञान में नहीं लिया हैं बेसहारा लोग पन्नी तानकर और झोपड़ी में अपना गुजारा कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ