-->

गरीबों की सेवा से बढ़कर कोइ धर्म नहीं : डॉ विवेक

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


इस्लामपुर। स्थानीय बाजार के हेरथु मोड के पास दृष्टि निदान आंख अस्पताल मे शिवर का आयोजन किया गया।


इसमेंचौरमा,खुदाजंग,हेरथु,वरडीहमठ,सोहजना,सहित दो दर्जन गांव के आंख संबंधित बीमारी से पीडित  ग्रामीण महिला व पुरुष ने भाग लिया।इस दौरान आंख अस्पताल के प्रबंधक ब्रजेश कुमार ने बताया कि आंख के विभिन्न प्रकार की बीमारियों से पीडित 250 गरीब महिला व पुरषों को मुफ्त में इलाज कर दवा दिया गया। और मोतियाबिंद से पीडितो को दवा देकर उचित सलाह दी गई। सोहजना के कौशिल्या देवी वृद्घ महिला व दिनयालगंज के रामेशवर सिंह  ने कहा कि गरीबों के लिए यह अस्पताल वरदान साबित हो रहा है। इस दौरान पटना एनएमसीएच के डा. विवेक कुमार,बिहार शरीफ के डा. संतोष कुमार,पटना सिटी के डा.देवकांत कुमार ने रोगियो  की आंखो को वारिकी से जांच प्रडताल कर उचित सलाह दी।वही डा. विवेक कुमार ने कहा कि गरीबों की सेवा से बढ़कर कोइ धर्म नहीं है। और प्रत्येक रविवार को इस अस्पताल मे रोगियों का इलाज कर मुफ्त मे दवा दी जायेगी ।इस मौके पर रोहित तिवारी,अलोक कुमार आदि मौजुद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ