-->

ग़ाज़ियाबाद शहर को प्रदूषण मुक्त करने का नगर निगम का एक ओर प्रयास

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


 ग़ाज़ियाबाद में बढ़ते हुए प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए गाजियाबाद नगर निगम द्वारा स्प्रिंकलर टैंकर वाहन क्रय किया गया जिसकी पानी की क्षमता 9000 लीटर । इस वाहन की सहायता से शहर के डिवाइडरों के पेड़ पौधों, ग्रीन बेल्ट, सड़को के किनारों व उसके आस-पास चारो ओर पानी के छिड़काव से वातावरण को प्रदूषण मुक्त किया जाएगा।


इस स्प्रिंकलर टैंकर वाहन में नगर निगम के एस टी पी से शोधित किये गए पानी को भरकर छिड़काव किया जाएगा यह वाहन ग़ज़ियाबाद के बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने में काफी सहायक सिद्ध होगा।
महापौर एवं नगर आयुक्त द्वारा इस स्प्रिंकलर टैंकर वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, आगामी 1-2 दिनों में नगर निगम मे शेष 4 स्प्रिंकलर टैंकर वाहन और आ जायेंगे तथा इस प्रकार निगम के प्रत्येक जोन में एक-एक वाहन आवंटित कर दिया जाएगा जिससे शहर के बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रित किया जा सकेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ