फ्यूचर लाइन टाईम्स
मरीज से एंबुलेंस ड्राइवर द्वारा पैसा माँगने का का आरोप ,परिवार नियोजन का ऑपरेशन करा कर घर आई थी महिला
पट्टी,प्रतापगढ़। नसबंदी करा कर घर लौटी महिला से एंबुलेंस ड्राइवर द्वारा एम्बुलेंस का किराया मांगने का मामला प्रकाश में आया है जिसे सुनकर लोग दंग रह गए मामला पट्टी सीएचसी क्षेत्र के मकरा मनभवना गांव का है।
पट्टी सीएचसी क्षेत्र के मकरा मनभवना गांव निवासी रामेश्वर प्रसाद यादव की पुत्री शांति देवी पट्टी सीएससी में परिवार नियोजन का ऑपरेशन कराया था और ऑपरेशन के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर उसे सीएससी से एंबुलेंस से गांव भेजा गया वह शाम को घर पहुंची और एंबुलेंस से नीचे उतरी तो शांति देवी का आरोप है कि एंबुलेंस ड्राइवर ने ₹500 एंबुलेंस का भाड़ा मांगने लगा। जिस पर शांति देवी बिफर पड़ी और कहने लगी कि एंबुलेंस का भाड़ा नहीं लगता है यह सरकार द्वारा निशुल्क जनहित में महिलाओं के लिए व्यवस्था की गई है लेकिन ड्राइवर व सहयोगी पैसे के लिए अड़े रहे काफी जद्दोजहद के बाद ड्राइवर बैरन वापस लौटा एंबुलेंस पीड़ित शांति देवी ने मामले के संबंध में इससे और उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए भ्रष्ट एंबुलेंस ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ