-->

एलएनटी स्टोर में हुई चोरी, लाखों का माल गायब

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


विजय नगर क्षेत्र में चारो के हौसले कितने बुलंद है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अभी 27 नवंबर को गंगा यमुना हिंडन अपार्टमेंट में हुए चोरी की वारदात का सही से खुलासा भी नहीं हो पाया था । उससे पहले ही इसी के बगल में बने एलएनटी के स्टोर रूम से लाखों की चोरी हो गयी। ऐसे में सोसायटी में तथा एलएनटी के स्टोर पर लगे सिक्योरिटी सिस्टम भी संदेह के घेरे में है। आखिर कैसे सिक्योरिटी गार्ड के होते हुए इतनी बड़ी चोरी को अंजाम दिया गया।


थाना विजय नगर प्रभारी श्यामवीर सिंह ने बताया एनएलटी स्टोर में देर रात कुछ शरारती तत्वों द्वारा लोहे के पाइप वह कुछ लोहे की प्लेट की चोरी हो गई थी इस मामले में मुकदमा लिख गया है पुलिस जांच कर रही है
एलएनटी के अधिकारियों की मानें तो लगभग चोरी में चोर लगभग दस लाख का सामान ले गए हैं। जिसमें पीतल के नोजल एवं कुछ मेटल के प्लेट वगैरह शामिल है। चोर पीछे की तरफ से लगे तार के घेरे एवं तीन के चादर का घेरा काटकर अंदर घुसे थे और वही से ये सभी सामान निकाल कर ले गए। अभी एलएनटी के स्टोर इंचार्ज द्वारा बचे स्टॉक की जानकारी की जा रही है उसके बाद चोरी हुए समान का एक्चुअल वैल्यू पता चल पाएगा तथा उसके बाद ही तहरीर दी जाएगी। फिलहाल पुलिस को इसकी सूचना दे दी गयी है।लेकिन ऐसे में लगातार हो रही चोरी की घटना से लोगों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है।लोगों का कहना है कि घर से बाहर दो-चार दिन के लिए अगर जाना हो तो एक गंभीर चिंता बनी रहती है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ