-->

डॉ प्रियंका रेड्डी की स्मृति में एनटीपीसी मैं निकाला कैंडल मार्च

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


साठा चौरासी  के  सभी युवाओं ने  हैदराबाद में बेटी डॉ प्रियंका रेड्डी के साथ हुई दरिंदगी के विरोध में ग्राम  ततारपुर स्थित महाराणा प्रताप चौक से एनटीपीसी टाउनशिप गेट तक  कैंडल मार्च निकाला गया।


इस दौरान लोग भावुक और आक्रोशित होते हुए भी नजर आए। इस मार्च का नेतृव कर रहे संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक विचित्र तोमर ने कहा कि हमें स्वतंत्र हुये 72 वर्ष  हो गये हैं, हम अपनी उपलब्धियों पर फूले नही समाते है, लेकिन हम आज भी अपनी बहन-बेटियों के लिये एक सुरक्षित समाज नही बना पाये हैं तो इसके लिये सरकारों, न्यायपालिका के साथ ही हम सभी जिम्मेदार है। केवल कठोर कानून बनाने कुछ नहीं होता, समय पर पालन भी होना चाहिए।
 राहुल राणा ततारपुर ने कहा कि हैदराबाद में  डाँ प्रियंका रेड्डी  के साथ जो हुआ है, वो हमारे सभ्य समाज के मुंह पर तमाचा है। जिस देश में  नारी को देवी का दर्जा दिया जाता है, कन्याओं का देवी के प्रतीक के रूप में  पूजन  किया जाता है, उसी देश में न जाने कितनी प्रियंका रेड्डी बर्बरता का शिकार होती है। अब समय है कि ऐसे विषय पर संसद विशेष कानून बनाये, जिसमें ऐसे दरिदों अतिशीघ्र मौत की सजा दी जाये।इस मौके पर   अनुज शिशोदिया बिसहाड़ा जिलाध्यक्ष उपाध्यक्ष , भूपेंद्र तोमर कस्तला जिलाध्यक्ष अध्यक्ष करणी सेना हापुड़ ,विचित्र तोमर सीदीपुर ,राजा  ,अंकित , चित्रांश, मनोज पटड़ी ,पंकज शिशोदिया बिसहाड़ा ,कौशलशिशोदिया बिसहाड़ा ,रमेश राणा बिसहाड़ा ,अनुज ,केशव ,कामेश ठाकुर , रविंद्र तोमर रसूलपुर आकाश  ततारपुर ,अंकित राणा ततारपुर , 
सचिन  राणा ततारपुर ,विकास ततारपुर ,तुषार ततारपुर ,मनीष चौहान ततारपुर, नितिन तोमर ततारपुर , भगत सिंह चौहान ततारपुर ,भोला राणा ततारपुर ,सूरज चौहान ततारपुर,   संकित भड़ाना निजामपुर , मनोज तोमर निजामपुर , 
अमित तोमर कस्तला, पिरयाँशु राणा ततारपुर, 
भोलू तोमर शामली , आदि सैकड़ों की तादात में लोग उपस्थित रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ