-->

देश दुनिया की तमाम छोटी बड़ी खबरों के साथ हाजिर

फ्यूचर लाइन टाईम्स 


➡लखनऊ- NPR के खिलाफ अखिलेश यादव की अपील, अखिलेश ने NPR बहिष्कार की अपील की, 'समाजवादी लोग NPR का बहिष्कार करेंगे', मैं एनपीआर फॉर्म नहीं भरुंगा- अखिलेश, मुकदमों से ना डरे समाजवादी लोग-अखिलेश, सरकार बनी तो केस वापस होंगे- अखिलेश


➡लखनऊ- दंगों पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, सरकार बनी तो दंगों की जांच कराएंगे, इस सरकार ने जांच नहीं कराई हम कराएंगे, सारे सबूत हमने रख लिए हैं, सरकार बनी तो अफसरों पर कठोर कार्रवाई, वीडियो,सीसीटीवी सबूत सब सुरक्षित रखा, मेरी सरकार बनी तो दंगों की जांच होगी'


➡लखनऊ- मंत्री ब्रजेश पाठक ने कंबल वितरण किया, हजरत महल पार्क में गरीबों को कंबल बांटा, एसडीएम,एसीएम समेत कई अफसर मौजूद, बेसहारा लोगों का ब्रजेश पाठक ने हाल लिया, गरीब,बेसहारा लोगों के बीच पहुंचे ब्रजेश पाठक।


➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव मौर्य का बड़ा एलान, मिर्जापुर कार्यक्रम में केशव का एलान, 'PWD ठेके में नौकरी की तरह आरक्षण', ठेके में आरक्षण लागू होगा- केशव मौर्य, बीटेक पास वालों को वरीयता देंगे-केशव, 40 लाख तक के काम में वरीयता-केशव।


➡लखनऊ- पीजीआई इलाके में हत्या का मामला, पुलिस के सामने हुई निर्मम हत्या-परिजन, परिजन न्याय की लगा रहे गुहार, लापरवाह पुलिस वालों पर कार्रवाई हो-परिजन, आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो।


➡प्रयागराज- सपा नेता ऋचा सिंह को किया गिरफ़्तार, ऋचा सिंह सहित दो छात्राओं को भी किया गिरफ़्तार, धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तारी, कर्नलगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार, महिला छात्रावास गेट पर चल रहा था अनशन, वीसी की बर्खास्तगी को लेकर चल रहा था अनशन, इविवि की पूर्व अध्यक्ष रहीं हैं ऋचा सिंह।


➡झांसी- कानपुर एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, करोड़ों कीमत का शराब कैमिकल बरामद, नकली शराब के कारोबार की मिली थी सूचना, पुलिस ने 3 लोगों को किया गया अरेस्ट, 20 ड्रम ईएनए बरामद किया गया, मउरानीपुर, नवाबाद,बरुआसागर में छापेमारी।


➡चित्रकूट- गृहमंत्री अमित शाह का आगमन कल, दिव्यांग विवि का आठवां दीक्षांत समारोह, गृहमंत्री को डीलिट की उपाधि से नवाजा जाएगा, शाह और योगी कामदगिरि मंदिर में करेंगे दर्शन, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, कई मंत्री रहेंगे मौजूद।


➡अमरोहा- गरीबों का मजाक बना कंबल वितरण कार्यक्रम, फटे कम्बल बांट कर की गई खानापूर्ति, गरीबो को बांटे गए फटे हुए कंबल, मंत्री चेतन चौहान,डीएम ने किया वितरण, कम्बल वितरण के लिए मिले थे 20 लाख, जिले के मुख्यालय पर रखा गया था कार्यक्रम।


➡कौशाम्बी- बीजेपी नेता प्रतिभा कुशवाहा पर गंभीर आरोप, 30 साल पुराना मकान कब्जा करने का आरोप, पुलिस पर मकान खाली कराने का भी आरोप, भू स्वामी के विरोध करने पर पुलिस ने पकड़ा, पीड़ित के बेटे ने लगाई न्याय की गुहार, चायल के सिकंदरपुर बजहां गांव का मामला।


➡कानपुर- सर्दी से लगभग एक दर्जन गायों की मौत, गौशाला में नहीं था सर्दी से बचने का प्रबंध, मरने के बाद गौशाला के पीछे फेंक दिया गया, ग्रामीण क्षेत्र वासियों ने घटना पर जताया रोष, ककवन ब्लॉक के बिहारीपुर गौशाला का मामला।


➡उन्नाव- तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल, अस्पताल ले जाते समय दोनों की मौत, सोहरामऊ के पेट्रोल पंप के पास की घटना।


➡मथुरा- फिल्म निर्देशक संदीपन विमलकांत नागर का निधन, ह्रदय गति रुकने से 59 साल में हुआ निधन, विमलकांत के निधन से लोगों में शोक की लहर, एलपी नागर रोड स्थित मकान पर श्रद्धांजलि, श्रद्धांजलि देने वाले लोगों का लगा तांता।


➡कानपुर- केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे का बयान, प्रियंका गांधी के आरोप लगाने पर बोले, 'इतने बड़े घराने से हैं फिर भी झूठ बोला', 'CAA पर जनता बीजेपी सरकार के साथ है', 'असम,बंगाल में बीजेपी को फायदा होगा'


➡ग्रेटर नोएडा- गाड़ी में लिफ्ट देने के बहाने लूटने का मामला, पुलिस ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार, 5 माह पूर्व युवक से 45000 रुपए लूटे थे, दादरी पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।


➡रायबरेली- प्रियंका गांधी का रायबरेली का दौरा, दिवंगत कांग्रेसी नेता के घर जाएंगी, सुनील श्रीवास्तव के परिजनों से मिलेंगी, 27 दिसंबर को लंबी बीमारी के चलते निधन, सोनिया गांधी के करीबी थे सुनील श्रीवास्तव।


➡रांची- हेमंत सोरेन ने सीएम पद की शपथ ली, झारखंड के CM पद का शपथ ग्रहण किया, शपथ ग्रहण में विपक्ष के बड़े नेता मौजूद, झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री बने हेमंत सोरेन।


➡संभल- एम्बुलेंस को धक्का लगाते तस्वीरें वायरल, राहगीरों की तस्वीरें कैमरे में हुई कैद, स्वास्थ्य विभाग की शर्मनाक तस्वीर, सड़क पर धक्का लगाते नजर राहगीर, संभल जिला अस्पताल का मामला।


➡रांची- आज हेमंत सोरेन सीएम पद की शपथ लेंगे,2 बजे मोराबादी मैदान में शपथ लेंगे हेमंत ,साथ में 2 और मंत्री भी शपथ ले सकते हैं ,शपथ ग्रहण में विपक्ष के कई नेता भी आएंगे,राहुल गांधी,प्रियंका गांधी,अखिलेश यादव आएंगे,मायावती और कई राज्यों के सीएम आएंगे।


➡लखनऊ- सरकारी सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर,सीएए के लिए गुपचुप सर्वे,यूपी के जिलाधिकारियों को गोपनीय संदेश,नागरिकता देने वालों की सूची बनाने को कहा,सीएए के तहत जिन्हें दी जानी है नागरिकता, ऐसे विदेशियों की सूची बनाकर भेजने को कहा,17 दिसंबर को गृह विभाग ने भेजा था संदेश,कई डीएम ने विदेशी नागरिकों के नाम भेजे,गृह विभाग को 40 जिलों की लिस्ट मिली,CAA के तहत यूपी में नागरिकता देने की तैयारी, कई जिलों में गुपचुप सर्वे का कार्य अभी जारी।


➡लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया,मेरठ के एसपी सिटी के बयान पर ट्वीट,'साम्प्रदायिक टिप्पणी करना निन्दनीय है','ऐसे पुलिसकर्मियों की न्यायिक जांच हो','सबूत मिलने पर बर्खास्त करना चाहिए', सालों से रह रहे मुस्लिम भारतीय- माया


➡लखनऊ- हजरतगंज में अपहरण कर हत्या का मामला,दो हत्यारोपी बृजेश और सोनू हुए गिरफ्तार,विकास गुप्ता की किडनैपिंग के बाद हत्या ,कार में अपहरण कर घला घोंटकर हत्या की,इंदिरा नहर में शव फेंककर दोनों फरार थे।


➡अमरोहा- दारोगा बनने पर दोस्तों को दी पार्टी,पार्टी में मामूली विवाद में चली गोली,गोली लगने से एक दोस्त हुआ घायल,घायल युवक को मेरठ रेफर किया गया,रजबपुर के NH-9 के एक ढाबे का मामला।


➡अमरोहा- शीतलहर के चलते महिला की मौत,ठंड की चपेट में आने से हुई मौत,आर्थिक तंगी से जूझ रहा था परिवार,9 साल पहले हुई थी पति की मौत,संशाधनों के अभाव में महिला को लगी ठंड, डिडौली इलाके के गांव जीवाई का मामला।


➡अमेठी- भीषण ठंड और शीतलहर के चलते अवकाश,डीएम ने जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी की,31 दिसंबर तक स्कूल बंद करने के निर्देश,8 तक के सभी स्कूल बंद करने के दिए निर्देश, बीएसए ने जारी किया छुट्टी के आदेश।


➡उन्नाव- कड़ाके की ठंड में नहीं जले नगर में आलाव ,नगर में आलाव के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ,नगर पंचायत के सभासदों ने नाराजगी जताई ,EO नगर पंचायत को दिया प्रार्थना पत्र , नगर पंचायत गंज मुरादाबाद का मामला। 


➡मिर्जापुर- उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य का आज आगमन,11 बजे डिप्टी सीएम केशव पहुचेंगे मिर्जापुर,मां विंध्यवासिनी के दर्शन करेंगे डिप्टी सीएम,कई परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास करेंगे,कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे डिप्टी सीएम,चुनार स्थित राधाकृष्ण बनवासी छात्रावास में कार्यक्रम ।


➡फिरोजाबाद- जुमे की नमाज के बाद हिंसा का मामला,हिंसा से जुड़ा एक वीडियो आया सामने,उपद्रवी असलहों से कर रहे थे फायरिंग,पुलिस,पब्लिक पर फायरिंग करते दिखे, 20 दिसंबर को नमाज के बाद हुई थी हिंसा।


➡बिजनौर- गुलदार के हमले से दहशत में ग्रामीण,वन विभाग ने गुलदार से बचाव के दिए टिप्स,पैम्प्लेट, लाउड स्पीकर के ज़रिए दिए सुझाव,खेतो में झुंड के साथ व टार्च लेकर निकले,थाना मंण्डवार के बिचपड़ी इलाके का मामला।


➡पीलीभीत - टाइगर रिजर्व में बाघों की चहलकदमी,पर्यटकों को लुभा रही बाघों की खूबसूरती,पूरनपुर से खटीमा मार्ग पर सड़क पर टहलता वनराज,राहगीरों ने वीडियो बनाकर किया वायरल, पीलीभीत टाइगर रिजर्व का मामला।


गाजियाबाद - सारे होम्स बिल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज,रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी ने दर्ज कराया मुकदमा,पश्चिम बंगाल में दर्ज कराया था मुकदमा,मुकदमा ट्रांसफर होकर पहुंचा कविनगर थाने,पैसे लेने के 3 साल बाद भी नहीं दिया फ्लैट,बिल्डर के 8 लोगों पर दर्ज हुई हैं एफआईआर।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ